Champions Trophy

Champions Trophy: 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है जहां टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, जसप्रीत बुमराह के अनफिट होने के कारण 11 फरवरी को बीसीसीआई ने दो बड़े बदलाव किए हैं जहां बुमराह के जगह हर्षित राणा और यशस्वी जयसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती की टीम में एंट्री हुई है, लेकिन देखा जाए तो इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए एक ऐसे खिलाड़ी का भी चयन हुआ है जो वाकई में इस टूर्नामेंट में खेलने के हकदार नहीं थे लेकिन गौतम गंभीर की जिद के कारण टीम इंडिया के साथ इन्हें दुबई उड़ान भरने का मौका मिला.

Champions Trophy: गंभीर की जिद के कारण खेलेगा ये खिलाड़ी

हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं वाशिंगटन सुंदर है जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए ऑफ स्पिन गेंदबाज के तौर पर टीम में चुना गया है. वह इस शैली के इकलौते गेंदबाज है लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि हाल ही में इस खिलाड़ी का जो प्रदर्शन है वह कुछ खास नहीं है. इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो टी-20 मैंचो में उन्होंने 32 रन बनाए और गेंदबाजी में कोई सफलता नहीं मिल पाई.

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी मौका मिला जहां उन्होंने गेंदबाजी में 5 विकेट लिए और बल्ले से 50 रन बनाएं. अभी तक उन्होंने कुल 22 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने चार की इकोनॉमी से 23 विकेट लिए है और उन्होंने 315 रन भी बनाए हैं, लेकिन हाल ही में उनका प्रदर्शन जिस तरह का है वह काफी ज्यादा निराशा जनक है. मैनेजमेंट इस खिलाड़ी के बजाय एक तेज गेंदबाज को भारतीय टीम में चुन सकती थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बावजूद भी गौतम गंभीर की जिद के कारण इस खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में मौका मिला.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का फाइनल स्क्वाड

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.

Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बड़ी अपडेट, हर्षित राणा को रोहित- गंभीर ने बाहर करने का किया फैसला