Champions Trophy

Champions Trophy: साल 2025 में पाकिस्तान के मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड के भी ऐलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बताया कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किन खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान जाएगी।

Champions Trophy के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

Team India
Team India

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आईसीसी ने शेड्यूल जारी कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी 2025 को खेलेगी, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का हाई वोल्टेज मुकाबला एक मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। हालांकि, टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने से पहले दो मुकाबले खेलेगी। टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 फरवरी को खेलेगी। हालांकि, टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहींं, इस पर अभी भी संशय बरकरार है और कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया के मैच किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित किए जा सकते हैं।

टीम इंडिया को लेकर Jay Shah का बयान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया को लेकर कहा है कि टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भी खिताब जीतेगी। वहीं, इससे पहले जय शाह ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ जाएगी।

न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा ‘एक्स’ पर अपलोड किए गए वीडियो में आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए शाह ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा कि है रोहित शर्मा की कप्तानी में हम डब्ल्यूटीसी फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी जीतेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया की स्क्वाड टी20 विश्व कप जैसी ही होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी की टीम कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे।

ICC Champions Trophy के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया

पाकिस्तान में खेले जानी वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ऐसी हो सकती है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के ही हाथों में होगी।

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल (विकेटकीपर), शुभमन गिल, रिंकू सिंह।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही जय शाह ने किया टीम इंडिया के नए कप्तान के नाम का ऐलान, 30 शतक लगाने वाले बल्लेबाज को सौंपी कमान