Posted inक्रिकेट (Cricket)

चंडीगढ़ टी20 में कुछ ऐसी हो सकती टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, गिल, अभिषेक, सूर्या, तिलक….

Team India

Team India Playing XI in 2nd T20 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 101 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने पाँच मैचों की टी20 सीरीज में 1–0 की बढ़त बना ली है।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 175 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं सकी और मात्र 74 रन पर ऑलआउट हो गई।

अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 दिसंबर को न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग XI भी सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं कौन-कौन से खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है?

गिल और अभिषेक करेंगे ओपेनिंग

After Abhishek's Explosive Innings, Bowlers Deliver a one-Sided Win: Dubey,  Samson, and Kuldeep Drop Catches | English Bombay Samachar

दूसरे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल ही होगी। पहले टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 17 रन का तेज़ शुरुआत दी, जबकि शुभमन गिल इस मैच में लय हासिल नहीं कर सके और केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट न्यू चंडीगढ़ में होने वाले दूसरे टी20 मुकाबले में भी इन्हीं दो खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें बतौर ओपनर खिलाएगी।

कप्तान सूर्या समेत इन खिलाड़ियों पर होगा मध्यक्रम का जिम्मा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल संभालेंगे। कप्तान सूर्यकुमार यादव नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे। पहले टी20 में वे सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। नंबर चार पर तिलक वर्मा उतरेंगे, जिन्होंने पिछले मुकाबले में 32 गेंदों पर 26 रन का योगदान दिया था।

भारतीय मध्यक्रम में क्रमशः अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे जैसे तीन महत्वपूर्ण ऑलराउंडर शामिल हैं। चोट से वापसी के बाद हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 28 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे। गेंदबाजी में उन्होंने एक विकेट भी लिया।

अक्षर पटेल ने बल्ले से 23 रन जोड़ने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया और दो ओवर में केवल सात रन देकर दो विकेट चटकाए। शिवम दुबे ने भी उपयोगी योगदान दिया। उन्होंने बल्लेबाजी में 11 रन बनाए और गेंदबाजी में एक अहम विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

विकेटकीपर जितेश शर्मा समेत इसी गेंदबाज़ी आक्रमण के साथ उतरेगी टीम इंडिया

विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर जितेश शर्मा संभालेंगे। पहले टी20 मैच में उन्हें संजू सैमसन की जगह मौका मिला था, जिसमें उन्होंने अंत में पांच गेंदों पर 10 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में योगदान दिया। इसके साथ ही उन्होंने बेहतरीन विकेटकीपिंग करते हुए चार शानदार कैच भी पकड़े थे। दूसरे टी20 में भी उनका खेलना तय माना जा रहा है।

तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह अहम भूमिका निभाएंगे, जबकि स्पिन की कमान मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के हाथों में होगी। पहले टी20 मुकाबले में इन तीनों गेंदबाज़ों ने दो-दो विकेट चटकाकर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी लाइन-अप को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया था।

चंडीगढ़ टी20 में Team India की संभावित प्लेइंग XI इस प्रकार हैं :

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती

ये भी पढ़े : साल 2025 में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए सूर्यकुमार यादव, भारतीय टी20 कप्तान के ये आंकड़े डराने वाले

FAQS

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टी 20 का क्या परिणाम रहा ?

भारत ने पहला टी 20 मुक़ाबला 101 रनों से जीता।

सीरीज का दूसरा टी 20 मुक़ाबला कब और कहाँ खेला जाएगा ?

11 दिसंबर और न्यू चंडीगढ़

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!