Changes can be made in the team till May 25, Rinku Singh will get a chance in T20 World Cup, this player will be replaced.

रिंकू सिंह (Rinku Singh): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत होने में अब 1 महीने का ही समय बचा हुआ है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 1 जून से होनी है और पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा।

बता दें कि, टीम इंडिया को पहला मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के साथ 5 जून को खेलना है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्क्वाड में रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम शामिल नहीं है। हालांकि, अभी भी रिंकू सिंह टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

Rinku Singh को मिल सकता है मौका

25 मई तक टीम में कर सकते हैं बदलाव, रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप में मिलेगा मौका, इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस 1

बता दें कि, 1 मई तक टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों को स्क्वाड का ऐलान करना था। जबकि आईसीसी ने सभी टीमों को 25 मई टीम में बदलाव करने का मौका दी है। जिसके चलते अभी भी उम्मीद है कि, रिंकू सिंह भारतीय टीम के 15 सदस्यीय टीम में जगह बना सकते हैं। ऐसा इस लिए है क्योंकि, रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप में बतौर बैकअप खिलाड़ी चुना गया है और अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो रिंकू सिंह की 15 सदस्यीय टीम में वापसी हो सकती है।

वहीं, अभी बीसीसीआई आईपीएल 2024 को ध्यान में रखते हुए टीम में बदलाव कर सकती है। जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि, रिंकू सिंह को टीम इंडिया के मेन स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

रिंकू सिंह को करना होगा बेहतरीन प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह का प्रदर्शन अबतक कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। लेकिन अभी भी आईपीएल में केकेआर टीम को 5 मैच खेलने हैं और अगर रिंकू सिंह इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें टीम में शामिल करने के बारे में सोचा जा सकता है। रिंकू सिंह अभी तक आईपीएल 2024 में 9 मैचों में 8 पारियों में 123 रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

जबकि इस दौरान रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 150 का रहा है। आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह ने काफी निचले क्रम पर बल्लेबाजी की है। जिसके चलते उन्हें कम गेंदे खेलने को मिली हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि, अगर रिंकू सिंह आईपीएल 2024 में आगे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें अक्षर पटेल की जगह शामिल किया जा सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज।

रिजर्व- शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान।

Also Read: 25 मई को पूरी तरह बदल जाएगी भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम, रिंकू-राहुल की वाइल्ड कार्ड एंट्री, इन 2 खिलाड़ियों का कटा पत्ता