Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

VIDEO: टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो इंग्लैंड पहुंचे चेतेश्वर पुजारा, 258 गेंदों में शतक जड़ रोहित-द्रविड़ को दिया मुंहतोड़ जवाब

cheteshwar-pujara-100-in-county-championship-2024-for-sussex-in-england

Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा, ये नाम अब टीम इंडिया से गुमनाम होता दिखाई दे रहा है। एक समय पर इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का दूसरा दीवार कहा जाता था लेकिन आज पुजारा अपनी जगह तक पक्की नहीं कर पा रहे हैं। ख़राब फॉर्म के कारण उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है और अब लगता नहीं है कि उनकी कभी वापसी हो ही पाएगी लेकिन अब इसी बीच चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इंग्लैंड में तूफानी शतक ठोककर रोहित और द्रविड़ को एक तरह से करारा जवाब भी दिया है। आइये जानते हैं, पूरा माजरा।

इंग्लैंड में Cheteshwar Pujara का शतक

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इन दिनों इंग्लैंड में हैं जहाँ वो काउंटी क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं। पुजारा ससेक्स के लिए काउंटी खेल रहे हैं जहाँ उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का नमूना पेश किया और एक शानदार शतक भी जमाया। उन्होंने मिडिलसेक्स के खिलाफ खेलते हुए 258 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा। इस समय पुजारा खबर लिखे जाने तक 298 गेंदों में 15 चौके की मदद से 127 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उनकी बल्लेबाजी को देखकर ये लगता है कि वो और भी बढ़ स्कोर बना सकते हैं। खास बात ये है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ये कारनामा किया है।

ससेक्स के लिए जड़ा 10वां शतक

गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ससेक्स के लिए 10वां शतक जमाया है। वहीं, प्रथम श्रेणी में ये उनका 65वां शतक है। वह सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर से पीछे हैं जिनके नाम 81 शतक हैं और राहुल द्रविड़ के नाम 68 शतक हैं। वहीं, इससे पहले पुजारा ने 113 रन बनाए थे जिसकी बदौलत ससेक्स ने डर्बीशायर को 124 रन से हराया था। यह इस काउंटी सत्र का उनका पहला शतक भी था।

इसी साल Cheteshwar Pujara ने रचा था इतिहास

आपको बता दें कि इसी साल चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारत के घरेलू क्रिकेट में एक कीर्तिमान अपने नाम किया था। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 20,000 रन पूरे किये था और इसी के साथ ऐसा करने वाले वो चौथे भारतीय बल्लेबाज भी बने। 36 साल के पुजारा ने 260 मैचों में 51.96 की औसत से यह उपलब्धि हासिल की थी। पुजारा भारत के लिए अब तक 103 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जहाँ उन्होंने 176 पारियों में 19 शतक की मदद से अब तक 7195 रन बनाए हैं।

ये भी पढें: ‘मैं जो कुछ हूँ इनकी वजह से हूँ…’ धोनी-सचिन को नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को दिया कोहली ने अपनी पूरी सफलता का श्रेय

Mayank Kumar

मेरा नाम मयंक कुमार है और मैं एक क्रिकेट प्रेमी, कंटेंट क्रिएटर और खेलों का सच्चा...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!