Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा लंबे समय से नजर अंदाज किया जा रहा है और इन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था। इसके बाद से ही इन्हें पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया है।

लेकिन अब खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा लगातार नजरअंदाज होने के बाद इन्होंने अब दूसरे देश की तरफ से खेलने का फैसला कर लिया है। कहा जा रहा है कि, इन्होंने अब दूसरे देश की टीम को जॉइन कर लिया है और वहीं से खेलते हुए दिखाई भी देंगे।

Advertisment
Advertisment

Cheteshwar Pujara ने किया इस विदेशी टीम को जॉइन

टीम इंडिया से चेतेश्वर पुजारा को नजरंदाज करना पड़ा भारी, 2 करोड़ रूपये के लिए अब इस देश से खेलेंगे ODI और टेस्ट क्रिकेट 1

बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को मैनेजमेंट के द्वारा अब किसी भी टीम में शामिल नहीं किया जाता है और इसी वजह से इन्होंने अब काउंटी खेलने का फैसला किया है। चेतेश्वर पुजारा काउंटी टीम ससेक्स का हिस्सा हैं और इस टीम के लिए ये पिछले कुछ सालों से बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।

ससेक्स की टीम के लिए इनकी उपयोगिता बेहतरीन रही है और इसी वजह से मैनेजमेंट ने इनके कार्यकाल को बढ़ाने का फैसला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये आगामी कुछ सालों तक इसी टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।

रॉयल-वनडे कप में खेलते दिखाई देंगे Cheteshwar Pujara

बेहतरीन बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ससेक्स के लिए फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट खेलने के लिए टीम के साथ जुड़ जाते हैं। रॉयल-वनडे कप की शुरुआत हो चुकी है और इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए चेतेश्वर पुजारा टीम के साथ जुड़ चुके हैं और ऐसी संभावनाएं हैं कि, पहले मैच की प्लेइंग 11 में भी इन्हें शामिल किया जाएगा। इसके अलावा ये काउंटी में भी ससेक्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई देते हैं और बतौर बल्लेबाज दोनों ही प्रारूपों में इस टीम के लिए इनका प्रदर्शन बेहतरीन रहता है।

Advertisment
Advertisment

चेतेश्वर पुजारा का करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए 271 फर्स्ट क्लास मैचों की 447 पारियों में 52.11 की औसत से 20899 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 65 शतकीय और 80 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं लिस्ट ए की बात करें तो इन्होंने 130 मैचों की 127 पारियों में 5759 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 16 शतकीय और 34 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2025 खेलेंगे बुमराह, CSK के इस बड़े खिलाड़ी से ट्रेड

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...