Rohit Sharma : टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में इस समय 3 वनडे मुक़ाबले की सीरीज खेली जा रहिए है. इस वनडे सीरीज में अब तक दो मुक़ाबले खेले जा चुके है और सीरीज का अंतिम मुक़ाबला 27 सितम्बर को राजकोट में खेला जाएगा.
इस मुक़ाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के साथ टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा नज़र आ रहे है. इस वायरल फोटो देखकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर क्रिकेट फैन्स यह कहते हुए नज़र आ रहे है कि अब चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) टीम इंडिया के लिए तीसरे वनडे में खेलते नज़र आएंगे.
कप्तान रोहित शर्मा संग पुजारा की फोटो हो रही है वायरल
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे मौजूदा वनडे सीरीज का तीसरा मुक़ाबला राजकोट में 27 सितम्बर को खेला जाएगा. इस सीरीज में हुए पहले दो मुक़ाबलों में रोहित शर्मा वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. जिसके चलते इस सीरीज के तीसरे मुक़ाबले से पहले उन्हें टीम इंडिया के साथ जुड़ने के लिए राजकोट ट्रेवल करना था.
उसी दौरान जब कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह मुंबई से राजकोट से फ्लाइट में थे तो उसी फ्लाइट में टीम इंडिया के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा भी मौजूद थे. जिसके बाद रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और चेतेश्वर पुजारा की एक साथ क्लिक की गई फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी वायरल होते हुए नज़र आ रही है.
Rohit Sharma and Jasprit Bumrah traveling with Cheteshwar Pujara to Rajkot. pic.twitter.com/xgPa4nVNwJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 26, 2023
काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे चेतेश्वर पुजारा
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा हाल ही में इंग्लैंड में हो रहे काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए नज़र आ रहे थे. इस काउंटी सीजन पुजारा ससेक्स के कप्तान भी थे. टीम इंडिया के लिए WTC 2023 का फाइनल खेलने के बाद उन्होंने इंग्लैंड में पूरे सीजन क्रिकेट खेला है.
पुजारा ने ससेक्स के न सिर्फ रेड बॉल क्रिकेट खेला बल्कि इस सीजन पुजारा ने इंग्लैंड में वाइट बॉल क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया. पूरे इंग्लिश समर के दौरान पुजारा की काउंटी क्रिकेट की इनिंग्स की वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रही थी.
राजकोट है पुजारा का होमटाउन
चेतेश्वर पुजारा घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए ही खेलते है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वाला तीसरा वनडे मुक़ाबला भी राजकोट में ही है तो सौराष्ट्र राज्य के अंदर ही आता है. इसी के चलते चेतेश्वर पुजारा मुंबई से राजकोट जाने वाली फ्लाइट में कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के साथ टकराए थे. कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी तीसरे मुक़ाबले से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ने के लिए मुंबई से राजकोट जाने वाली फ्लाइट में मौजूद थे.