Posted inक्रिकेट (Cricket)

Cheteshwar Pujara ने किया संन्यास का अधिकारिक ऐलान, इस वजह से अब रणजी ट्रॉफी भी ना खेलने का किया फैसला

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। इन्हें आखिरी बार साल 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था और इसके बाद से इन्हें बीसीसीआई के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा था। हालांकि भारतीय टीम से बाहर होने के बाद भी इन्होंने घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना जारी रखा था और इसके साथ ही ये काउंटी टीम का भी हिस्सा थे। काउंटी क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी जैसे बेहतरीन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी इन्हें नजरअंदाज किया गया और अब इन्होंने अपने करियर को विराम लगाने का फैसला कर लिया है। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इन्होंने संन्यास की जानकारी साझा की है।

Cheteshwar Pujara ने किया संन्यास का ऐलान!

Cheteshwar Pujara officially announced his retirement, due to this he decided not to play Ranji Trophy
Cheteshwar Pujara officially announced his retirement, due to this he decided not to play Ranji Trophy

भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के बारे में यह खबर आई है कि, इन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पुजारा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से संन्यास की जानकारी को साझा की है। पुजारा ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि, “देश के लिए खेलना मेरे लिए किसी सुनहरे सपने से कम नहीं था। मैंने लगभग डेढ़ दशक तक क्रिकेट खेला और अपने देश का नेतृत्व किया लेकिन हर एक चीज का अंत जरूर होता है और इसी वजह से अब मैं अपने क्रिकेट करियर को विराम लगाने का ऐलान कर रहा हूँ। मैं भारतीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर रहा हूँ।”

इसे भी पढ़ें – IPL 2026 से पहले KKR में मची खलबली, वेंकटेश अय्यर-डी कॉक हुए रिलीज, 4 और स्टार्स पर गिरी गाज

रणजी क्रिकेट भी नहीं खेलेंगे Cheteshwar Pujara

टीम इंडिया के लिए एक दशक से अधिक समय के लिए खेलने वाले बेहतरीन बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ ही साथ भारतीय क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। चूंकि इन्होंने भारतीय क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है और ऐसे में ये घरेलू क्रिकेट में भी शामिल नहीं होंगे।

पुजारा घरेलू स्तर में सौराष्ट्र की टीम का हिस्सा थे और इस टीम के लिए लगातार कई सालों तक बेहतरीन खेल दिखाने के बाद इन्हें नेशनल टीम में शामिल किया गया था। ये साल 2005 से सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे थे और इन्होंने करियर का आखिरी मुकाबला साल 2025 में खेला था। घरेलू क्रिकेट में इन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं।

इस प्रकार का रहा पुजारा का इंटरनेशल क्रिकेट करियर

अगर बात करें भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 103 टेस्ट मैचों की 176 पारियों में 43.60 की औसत और 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 19 शतकीय और 35 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इसके साथ ही ओडीआई क्रिकेट में खेलते हुए इन्होंने 5 मैचों में 51 रन बनाए हैं।

FAQs

चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में कितने शतक लगाए हैं?
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 19 शतक लगाए हैं।
चेतेश्वर पुजारा के नाम टेस्ट में कितने रन हैं?
चेतेश्वर पुजारा के नाम टेस्ट में 7195 रन हैं।

इसे भी पढ़ें – India vs Pakistan asia cup head to head: पिच और मौसम का हाल, लाइव स्ट्रीमिंग, ग्राउंड की बाउंड्री साइज, एशिया कप में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की पूरी जानकारी

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!