Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara: भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को छोड़ क्रिकेट के सभी प्रारूप का आईसीसी खिताब जीता है। ऐसे में इस टीम की कोशिश होगी, कि वह अगले साल इंग्लैंड में वाले डब्लूटीसी 2025 की चैंपियन बन देश का नाम रौशन करें। हालांकि ये कतई आसान नहीं होने वाला है।

दरअसल इससे पहले उन्हें फाइनल में पहुंचने के लिए कई सारी अहम सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत होगी। ऐसे में इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली श्रृंखला काफी अहम होगी। इसके लिए भारत का संभावित स्क्वॉड आ चुका है। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) समेत कई सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। आइए विस्तार से जान लेते हैं, किन प्लेयर्स को बड़ा मौका दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा रहेगा भारत का शेड्यूल

Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) इस साल के आखिर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। अगले साल होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल को लेकर दोनों टीमों के लिहाज से यह श्रृंखला काफी अहम होने वाली है। आगामी सीरीज के शेड्यूल का पहले ही ऐलान किया जा चुका है।

सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर को एडिलेड में, तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर को ब्रिस्बेन में, चौथा टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न में व पांचवा और आखिरी टेस्ट अगले साल 3 जनवरी को सिडनी में आयोजित किया जाएगा।

Cheteshwar Pujara की टीम में होगी वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया की ओर से भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की वापसी हो सकती है। बता दें कि उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल डब्लूटीसी के फाइनल के रूप में खेला था।

उनके साथ-साथ अजिंक्य रहाणे को भी स्क्वॉड का हिस्सा बनाया जा सकता है। भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने दो सीनियर खिलाड़ियों को आखिरी फेयरवेल देने के लिए ऐसा कर सकती है। गौरतलब है कि अब इन दोनों क्रिकेटरों का करियर खत्म होने वाला है।

नीता अंबानी के तीन “देवरों” का भी होगा चयन

मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले नीता अंबानी के तीन देवर रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव व जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम में जगह मिल सकती है। बता दें कि ये तीनों मुकेश अंबानी को बड़े भाई बुलाते हैं, उस रिश्ते से नीता अंबानी इनकी भाभी और ये उनके देवर लगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, आकाश दीप।

 

यह भी पढ़ें: इस गेंदबाज ने बनाया वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, एक ही ओवर में खा डाले 41 रन, अब कभी नहीं छुएगा बॉल