Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,4,4,4,4…. चेतेश्वर पुजारा का सैयद मुश्ताक में दिखा ट्रेविस हेड वाला रूप, मात्र 61 गेंदों पर जड़ डाला तूफानी शतक

Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भारतीय क्रिकेट टीम के उन बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई ऐतिहासिक पारियां खेली है। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने (Cheteshwar Pujara) भारतीय टेस्ट टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। वह घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में अपनी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। साल 2018 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने (Cheteshwar Pujara) एक ऐसी ही शानदार पारी खेली थी जिसके चर्चे आज भी किए जाते हैं।

चेतेश्वर पुजारा की शानदार पारी

6,6,6,4,4,4,4.... चेतेश्वर पुजारा का सैयद मुश्ताक में दिखा ट्रेविस हेड वाला रूप, मात्र 61 गेंदों पर जड़ डाला तूफानी शतक 1

बात साल 2018 की है जब इंदौर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सौराष्ट्र और रेलवे के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने सौराष्ट्र की तरफ से शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने (Cheteshwar Pujara) 61 गेंदों में शानदार शतक जड़ा था। इस दौरान पुजारा ने 14 चौके और 1 छक्के लगाए थे। यह पुजारा का टी-20 क्रिकेट में मेडन शतक है। इस शतक के साथ ही पुजारा टी-20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सौराष्ट्र के पहले बल्लेबाज बन गए थे।

पुजारा ने गेंदबाजों का किया था बुरा हाल

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने ग्रुप-सी के इस मैच में तीन विकेट के नुकसान पर 188 रन का स्कोर बनाया था। पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने रेलवे के गेंदबाजों को जमकर धोया था। पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने पहले 50 रन 29 गेंदों में पूरे किए, जबकि अगले 50 रन 32 गेंदों में पूरे किए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163 का था।

चेतेश्वर पुजारा का शुरुआती करियर और घरेलू क्रिकेट

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया है और रणजी ट्रॉफी में उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका प्रदर्शन हमेशा से ही शानदार रहा है, और उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने (Cheteshwar Pujara) टेस्ट क्रिकेट में अपनी मजबूत तकनीक और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी से खास पहचान बनाई है।

पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ उनकी प्रदर्शन उल्लेखनीय रहे हैं। उन्होंने (Cheteshwar Pujara) टेस्ट क्रिकेट में कई शतक और अर्धशतक बनाए हैं, जो उनकी बल्लेबाजी की स्थिरता को दर्शाते हैं। चेतेश्वर पुजारा ने 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलें हैं।

यह भी पढ़े: सेमीफाइनल मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया पर टूटा दुखों का पहाड़, दिग्गज स्पिनर का अचानक निधन, रो रहे कोहली-गंभीर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!