Cheteshwar Pujara

Cheteshwar Pujara : टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) आईपीएल 2024 सीजन का हिस्सा नहीं है. चेतेश्वर पुजारा इसी कारण से इस समय भारत में न रहकर इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे है.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इंग्लैंड के घरेलू रेड बॉल क्रिकेट में ससेक्स (Sussex) की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नज़र आ रहे है. काउंटी क्रिकेट में हाल ही में खेले गए मुक़ाबले में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ससेक्स के लिए बैजबॉल अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 130 रन ठोक दिए है.

Advertisment
Advertisment

ससेक्स के लिए चेतेश्वर पुजारा ने जड़े 130 रन

Cheteshwar Pujara

ससेक्स और ग्लूस्टरशायर (SUSS VS Gloucs) के खिलाफ हुए काउंटी मुक़ाबले में चेतेश्वर पुजारा ने दोनों ही पारियों में शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ग्लूस्टरशायर के खिलाफ हुए मुक़ाबले की पहली पारी में 148 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली वहीं जब मुक़ाबले की चौथी पारी में ससेक्स को मैच जीतने के लिए 144 रन चाहिए तो उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 36 रन बनाए. कुल मिलाकर इस मुक़ाबले में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 130 रन जड़े और अपनी काउंटी टीम ससेक्स को 4 विकेट से मुक़ाबला अपने नाम करने में अहम भूमिका निभाई.

Cheteshwar Pujara

 

Advertisment
Advertisment

बीते 1 साल से नहीं मिला है टीम इंडिया के लिए मौका

Cheteshwar Pujara

टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल मुकाबले में खेला था. जून में हुए इस मुकाबले के बाद से लेकर अब तक चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया (Team India) के लिए बीते 1 साल में टेस्ट फॉर्मेट में एक भी मुकाबले में भाग लेने का मौका नहीं मिला है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिल सकता है मौका

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को सिलेक्शन कमिटी साल 2024 के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम स्क्वाड में शामिल करने का फैसला कर सकती है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) टेस्ट क्रिकेट में ट्रांजिशन फेस से गुजर रही है. जिसके चलते टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में अनुभव की भारी कमी है.

दूसरी तरफ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के आंकड़े के मैदान पर शानदार है. जिसके चलते टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चीफ सिलेक्टर  चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम स्क्वाड में शामिल करने का फैसला कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : हम तो डूबे सनम, तुमको भी ले डूबेंगे…. इन 4 टीमों के लिए बनी खतरा बनी RCB, काटेगी टॉप-4 से पत्ता