Chief selector ajit agarkar made it clear whether virat kohli will play t20 world cup 2024 or not

Virat Kohli: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर तमाम टीमें अभी से अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई। हर कोई अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में उतारेगी। ऐसे में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) के आगामी विश्व कप में खेलने पर फिलहाल सवालिया निशान खड़ा है। दरअसल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट में उनके स्ट्राइक रेट पर हर कोई निशाना साध रहा है। इसी बीच मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने विराट के खेलने पर बड़ा बयान दिया है।

Virat Kohli के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने पर संशय

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) वर्तमान में क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट के सबसे परिपूर्ण बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने अब तक हर प्रारूप में ढेरों रन बनाने के अलावा कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। हालांकि इसके बावजूद आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनके खेलने पर अभी सवालिया निशान खड़ा है। दरअसल टी20 क्रिकेट में वह तेज गति से रन बनाने में थोड़े से संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट की तरफ से ऐसी खबरें आ रही थी कि वह विराट के स्थान पर किसी युवा खिलाड़ी को तरजीह देने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

Virat Kohli के खेलने पर अजीत अगरकर का बयान

मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर प्रशंसा की है। साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि कोहली आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं। गौरतलब है कि उनके खेलने का सवाल क्रिकेट जगत के गलियारों में काफी घूम रहा था। वहीं इसी बीच अगरकर के बयान ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया। एक हालिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा,

“विराट को देखिए। जिन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। पिछले 10-15 सालों में उन्होंने फिटनेस पर बहुत ध्यान दिया है और उसका रिजल्ट आप देख सकते हो। उनके जैसे किसी खिलाड़ी ने एक उदाहरण सेट किया है। जितनी भी एकेडमी है उसके प्रोग्रेस में बीसीसीआई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”

“आप जल्दी सीखते हो। आज के लड़के 15-16 साल में बहुत अधिक फिट हो जाते हैं। उनके पास इसके लिए अब अच्छी नॉलेज, जागरूरकता और फैसिलिटी होनी चाहिए।”

उनके इस बयान ने यह साफ कर दिया कि विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : हर मैच में RCB की नाक कटा रहा है विराट का जिगरी दोस्त, करोड़ों लेकर भी टीम को लगा रहा है चूना