क्रिस गेल (Chris Gayle): वेस्टइंडीज की टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 T20I मैचों की सीरीज खेलनी है। इस दौरे का पहला टेस्ट मुकाबला 17 जनवरी से एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में मात्र 188 रनों पर ही सीमट गई। लेकिन वेस्टइंडीज टीम की तरफ से अपना पहला मुकाबला ही खेल रहे वेस्टइंडीज टीम के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) के साले ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही तहलका मचाया।
क्रिस गेल के साले ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम की तरफ से शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने अपना टेस्ट डेब्यू किया। मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक शमर जोसेफ वेस्टइंडीज टीम के पूर्व महान खिलाड़ी क्रिस गेल के साले हैं। शमर जोसेफ ने पहले टेस्ट मुकाबले में ही गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से ही सभी को प्रभावित किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। लेकिन 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शमर जोसेफ ने 41 गेंद में 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। शमर जोसेफ की बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते वेस्टइंडीज की टीम 188 रन बनाने में सफल रही।
गेंदबाजी में किया शानदार प्रदर्शन
बता दें कि, क्रिस गेल के साले शमर जोसेफ ने पहले दिन बेहतरीन बल्लेबाजी की। जिसके बाद दिन के अंतिम सेशन में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी भी की। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाएं। वेस्टइंडीज टीम की तरफ से शमर जोसेफ ने 6 ओवर में 18 रन लेकर 2 विकेट झटके। जिसमें स्टीवन स्मिथ और मार्नास लाबुसेन का बड़ा विकेट भी शामिल रहा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी 129 रन पीछे है। जबकि टीम के पास 8 विकेट शेष है। हालांकि अब देखना होगा कि दूसरे दिन वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कस पाती है या नहीं। वहीं, पहले दिन ऑस्ट्रेलिया टीम की तरफ से कप्तान पैट कमिंग्स और जोश हेज़लवुड ने चार-चार विकेट झटके। जबकि वेस्टइंडीज टीम की तरफ से किर्क मैकेंजी ने सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी खेली।