अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma): जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) को श्रीलंका की मेजबानी में 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिम्बाब्वे के दौरे पर टीम इंडिया 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। जिसमें 3 मुकाबले खेले जा चुकें हैं। जबकि बाकी के 2 मैच 13 और 14 जुलाई को खेला जाएगा। इस सीरीज के समाप्त होने के बाद श्रीलंका सीरीज की शुरुआत होनी है।
जिसके लिए बहुत जल्द टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। श्रीलंका सीरीज गौतम गंभीर के रूप में टीम इंडिया को नया हेड कोच मिला है। वहीं, श्रीलंका के साथ खेले जाने वाले वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी क्रिस गेल के छोटे भाई को टीम की कप्तानी मिल सकती है। जबकि युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
Abhishek Sharma का हो सकता है डेब्यू
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला। जिसके बाद उन्होंने अपने दूसरे मैच में ही टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 47 गेंदों में शतक जड़ दिया।
जिसके बाद अब अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि, अभिषेक शर्मा को वनडे सीरीज में भी डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। क्योंकि, वह अभी काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
क्रिस गेल के छोटे भाई को मिल सकती है कप्तानी
बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी क्रिस गेल के छोटे भाई केएल राहुल को मिल सकती है। क्योंकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान बन सकते हैं।
ऐसा इस लिए है क्योंकि, रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में आराम दिया जा सकता है। जिसके चलते राहुल को कार्यवाहक कप्तान बनाया जा सकता है। केएल राहुल और क्रिस गेल आईपीएल में आरसीबी और पंजाब किंग्स की तरफ से खेल चुकें हैं। जिसके चलते दोनों के बीच भाई जैसा रिश्ता है।
इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
केएल राहुल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।