Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja:  भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ चुनी गई वनडे सीरीज में उनकी जगह बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर को अक्षर पटेल (Axar Patel) को चुना गया था।

इससे पहले जडेजा ने टीम इंडिया के टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली के साथ टी20 से संन्यास ले लिया था।

Advertisment
Advertisment

Ravindra Jadeja की हो सकती है छुट्टी, तीन खिलाड़ियों का डेब्यू

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले रवींद्र जडेजा को वनडे टीम से बाहर करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है।

चूंकि, ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी ऐसे में टीम इंडिया में अतिरिक्त तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है। ऐसे में रवींद्र जडेजा की छुट्टी हो सकती है। इसके साथ ही इस दौरे पर टीम इंडिया में तीन खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही मोहम्मद सिराज और ध्रुव जुरेल को बाहर किया जा सकता है।

CISF जवान के बेटे Arshdeep Singh समेत इन तीन खिलाड़ियों का डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में टी20 विश्व कप की टीम के अहम सदस्य अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है। अर्शदीप सिंह के CISF में नौकर करते हैं। अर्शदीप सिंह ने टी20 विश्व कप टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया के लिए अब तक 53 टी20 मैच खेले हैं और कुल 81 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में उन्हें कंगारुओं के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका दिया जा सकता है और ऑस्ट्रेलिया में उनका टेस्ट डेब्यू हो सकता है।

Mayank Yadav और Sanju Samson को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा को टीम इंडिया के स्क्वाड में लखनऊ सुपर जायंट्स के तूफानी तेज गेंदबाज मयंक यादव को टीम में शामिल कर सकते हैं। मयंक यादव नियमित रूप में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंदबाजी करते हैं ऐसे में उनकी गति उछाल भरी पिच पर और खतरनाक हो सकती है। इसके साथ ही टीम इंडिया में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, सरफराज खान, रजत पाटीदार, उमेश यादव।

VIDEO: Ajinkya Rahane ने छोड़ ही दिया भारत, मात्र डेढ़ करोड़ में इस देश खेलने को हुए राजी

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. स्टीव स्मिथ ने मचाया कोहराम, अमेरिकी लीग के फाइनल में मात्र 13 गेंदों पर जड़े 64 रन