cleverness of Dhoni got Virat Kohli dismissed ajinkya rahane rachin ravindra brilliant catch

Virat Kohli: आईपीएल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। पहले मुकाबले में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आमना-सामना हुआ है। टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी आरसीबी को चौथा और सबसे बड़ा झटका लग चुका है। सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पवेलियन लौट गए हैं। अजिंक्य रहाणे और रचिन रवींद्र ने मिलकर उनका बेहतरीन कैच लपका। इस कैच की ऐसी क्या खास बात थी, आइए जानते हैं।

Virat Kohli ने गंवाया अपना बहुमूल्य विकेट

Virat Kohli
Virat Kohli

सीएसके और आरसीबी आईपीएल 2024 का पहला मैच खेलने उतरी है। पहले बल्लेबाजी करने आई बेंगलुरु की टीम फिलहाल मुश्किलों में घिरती हुई नजर आ रही है। अब तक धैर्य के साथ बैटिंग कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को मुस्तफिजुर रहमान ने अपना तीसरा शिकार बनाया है। कोहली ने उनकी स्लो गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से छक्का मारने का प्रयास किया।

Advertisment
Advertisment

वहां मौजूद अजिंक्या रहाणे ने डाइव लगाकर गेंद को लपका। जैसे ही उन्होंने देखा कि वह फिसलकर बाउंड्री के बाहर जा रहे हैं, उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी रचिन रवींद्र की तरफ गेंद फेंक दिया। रचिन ने कैच को सफलतापूर्वक लपक लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: धोनी के बाद इन 2 खिलाड़ियों से भी छिनी गई IPL 2024 की कप्तानी, अचानक हुआ नए कप्तानों का ऐलान

एमएस धोनी की चालाकी ने किया विराट को ढेर

आईपीएल 17 से पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी। उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में टीम की कमान सौंप दी। हालांकि आरसीबी के खिलाफ पहले मुकाबले के दौरान धोनी ऋतुराज का बखूबी साथ निभाते नजर आए।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट करने में अहम भूमिका निभाई थी। पूर्व कप्तान ने मुस्तफिजुर की गेंदबाजी के दौरान फील्डिंग सेट की थी। इसी ओवर में विराट चलते बने। इस कैच को देखने के बाद खुद कोहली हक्के-बक्के रह गए थे। इसका वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

चेन्नई के खिलाफ मुश्किल में आरसीबी की टीम

चेन्नई में चेपॉक के मैदान पर सीएसके और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। पहले बैटिंग करने आई बेंगलुरु की टीम सीएसके के गेंदबाजों खासकर मुस्तफिजुर रहमान के आगे घुटने टेक दिए। समाचार लिखे जाने तक इस टीम ने चार विकेट खोकर 77 रन बना लिए थे। कैमरून ग्रीन अभी भी क्रीज पर जमे हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने पर भावुक हुए रोहित शर्मा, थाला के लिए कही ये दिल छू लेने वाली बात