Coach Dravid took a big decision overnight! These 4 players have been exempted from T20 World Cup, will not play even a single match now

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत 1 जून से होनी है और फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 1 जून से बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मुकाबले से करेगी। जबकि टीम इंडिया को ग्रुप मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है।

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले टीम इंडिया अमेरिका में जमकर अभ्यास कर रही है। बता दें कि, टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में सौंपी गई है। जबकि टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम से 4 खिलाड़ियों को छुट्टी कर दी है।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया की प्लेइंग है फिक्स!

कोच द्रविड़ ने रातोंरात लिया बड़ा फैसला! इन 4 खिलाड़ियों की टी20 वर्ल्ड कप से कर दी छुट्टी, नहीं खेलेंगे अब एक भी मैच 1

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जबकि टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग तय है और उन्हीं ही 11 खिलाड़ियों को सभी मैचों में मौका मिलेगा। जिसके चलते स्क्वाड में बचे 4 खिलाड़ी एक भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

हालांकि, ऐसा अभी कुछ कन्फर्म नहीं हैं लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि, टीम इंडिया अपने प्लेइंग 11 में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं करेगी। क्योंकि, वर्ल्ड कप 2023 में भी हमें कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से यही देखने को मिला था। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया लगभग सभी मैच एक ही प्लेइंग 11 के साथ खेली थी।

इन 4 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 लगभग तय है और जिन 4 खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। उसमें युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे और संजू सैमसन का नाम शामिल हो सकता है। क्योंकि, इन 4 खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 में जगह नहीं बन पा रही है।

Advertisment
Advertisment

जिसके चलते इन सभी प्लेयरों को ड्रेसिंग रूम में से मैच देखना पड़ सकता है। ऐसा इस लिए है क्योंकि, टीम इंडिया दो तेज गेंदबाज़ों के साथ खेलेगी। जिसमें जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह का खेलना तय है। जिसके चलते सिराज को बाहर बैठना पड़ सकता है।

कुछ इस प्रकार हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

Also Read: दिनेश कार्तिक ने अचानक बदला अपना फैसला, संन्यास के 4 दिन बाद ही कर ली वापसी, अब खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024