भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20आई और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्डकप 2024 को जीतने के बाद इन्होंने इस प्रारूप से संन्यास लिया था और इसके साथ ही इन्होंने 7 मई 2025 की देर शाम टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके साथ ही इन्होंने यह कहा था कि, ओडीआई क्रिकेट में ये भारतीय टीम के साथ जुड़े रहेंगे।
लेकिन अब खबरें आई हैं कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ओडीआई क्रिकेट से भी बाहर का रास्ता जल्द से जल्द दिखाया जाएगा। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इनके कप्तानी विकल्प और सलामी बल्लेबाज को भी खोज लिया गया है। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही हैरान हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट के द्वारा किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा।
Rohit Sharma को किया जाएगा ओडीआई क्रिकेट से बाहर!

भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ ओडीआई खिलाड़ियों में से एक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में यह खबर आई है कि, अब बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें ओडीआई क्रिकेट से भी बाहर किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इनकी बढ़ती हुई उम्र और लगातार खराब होती हुई फिटनेस की वजह से इन्हें बाहर किया जाएगा।
रोहित शर्मा इस वक्त 38 साल के हैं और अब इनकी बल्लेबाजी में उम्र का प्रभाव साफ-तौर पर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर भी अपनी टीम में फिट और युवा खिलाड़ियों को ही चाहते हैं।
ये खिलाड़ी होगा Rohit Sharma की जगह कप्तान
अगर बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भारतीय टीम से हटाया जाता है तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा की जगह पर 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तान नियुक किया जाएगा।
गिल को हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा की जगह कप्तान नियुक्त किया गया है और बतौर कप्तान इन्होंने दूसरे ही मुकाबले में इंग्लैंड की धरती में जीत हासिल की है। कह जा रहा है कि, गिल साल 2031 में खेले जाने वाले ओडीआई वर्ल्डकप तक भारतीय टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे।
ये ओपनर करेगा रोहित को रिप्लेस
अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ओडीआई क्रिकेट से बाहर का रास्ता दिखाया जाता है तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर बतौर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दिया जाएगा। जायसवाल का प्रदर्शन लिस्ट ए क्रिकेट में बेहद ही शानदार रहा है और इसी वजह से मैनेजमेंट इनके नाम के ऊपर विचार करेगी।
अगर इनके लिस्ट ए क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो इन्होंने 33 मैचों की 33 पारियों में 52.62 की औसत और 85.97 के स्ट्राइक रेट से कुल 1526 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 5 शतकीय और 5 ही अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इन्होंने अभी तक सिर्फ एक ही ओडीआई मैच खेला है और इस मैच में इन्होंने 15 रन बनाए थे।
इसे भी पढ़ें – अफ्रीका-न्यूजीलैंड के साथ ट्राई सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, पंजाब किंग्स के खिलाड़ी को मिली कप्तानी