Posted inक्रिकेट (Cricket)

रोहित-विराट के पीछे हाथ धोकर पड़े कोच गंभीर, वर्ल्ड कप 2027 में जगह देने के लिए अब रख दी ये अजीब कंडीशन

Rohit-Virat के पीछे हाथ धोकर पड़े कोच गंभीर, वर्ल्ड कप 2027 में जगह देने के लिए अब रख दी ये अजीब कंडीशन

Gambhir sends a strong message to Rohit-Virat: रोहित शर्मा और विराट कोहली हाल ही में हमें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में नजर आए थे, जिसमें भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, रोहित-विराट की शानदार पारियों के कारण आखिरी वनडे भारतीय फैंस के लिए सुखदाई रहा।

रोहित-विराट (Rohit-Virat) का लक्ष्य 2027 वर्ल्ड कप खेलना है लेकिन अब गौतम गंभीर ने इनके सामने एक शर्त रख दी है। अगर ये दोनों उसे पूरा नहीं करते हैं तो फिर इन्हें टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ सकती है।

2027 वर्ल्ड कप खेलने के लिए Rohit-Virat को करना होगा ये काम

Rohit-Virat के पीछे हाथ धोकर पड़े कोच गंभीर, वर्ल्ड कप 2027 में जगह देने के लिए अब रख दी ये अजीब कंडीशन

टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से रिटायर हो चुके रोहित-विराट अ(Rohit-Virat) ब सिर्फ वनडे के खिलाड़ी हैं, जिसके कारण इनके भविष्य पर अब सवाल उठने लगे हैं। इसके बावजूद ये दोनों 2027 वर्ल्ड कप टारगेट कर रहे हैं। रोहित ने तो खुद की फिटनेस पर काफी काम किया है और 10 किलो से ज्यादा वजन कम कर लिया है।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित के बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक आया था और वो प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे। वहीं, कोहली ने भी एक अर्धशतकीय पारी खेली थी लेकिन पहले दो वनडे में डक पर आउट हुए थे। अब रोहित-विराट (Rohit-Virat) को हेड कोच गौतम गंभीर ने कड़ा संदेश दिया है और कहा है कि अगर इन दोनों को टीम में बने रहना है तो घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेलना होगा।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बीसीसीआई एक सोर्स ने बताया,

“बोर्ड और टीम प्रबंधन ने रोहित-विराट को बता दिया है कि अगर उन्हें भारत के लिए खेलना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। वे दोनों दो प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं, इसलिए मैच-फिट होने के लिए उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।”

इस तरह गौतम गंभीर ने रोहित-विराट (Rohit-Virat) को साफ कर दिया है कि अगर टीम में रहना है तो फिर घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, सिर्फ इंटरनेशनल लेवल पर वनडे मुकाबले खेलकर काम नहीं चलेगा।

रोहित घरेलू क्रिकेट खेलने को तैयार, विराट पर संशय बरकरार

विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 नवंबर से होनी है। इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट के लिए खुद को उपलब्ध बताया है और उन्होंने इसकी जानकारी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को दे दी है। हालांकि, लंदन में मौजूद विराट कोहली की तरफ से अभी स्थिति साफ नहीं हुई है कि वो विजय हजारे ट्रॉफी के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। आने वाले दिनों में कोहली को लेकर भी स्थिति साफ होने की उम्मीद है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित-विराट के एक्शन में नजर आने की उम्मीद

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट और 5 टी20 के अलावा 3 वनडे भी खेलने हैं। वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी और इसमें रोहित-विराट के भी खेलने की उम्मीद है। इस सीरीज की शुरुआत रांची में होगी। इसके बाद, 3 दिसंबर को रायपुर में दूसरा वनडे खेला जाएगा। वहीं, तीसरा वनडे 6 दिसंबर को विशाखापट्ट्नम में होगा।

इन्हीं मुकाबलों में रोहित-विराट (Rohit-Virat) खेलते नजर आएंगे।  हालांकि, इससे पहले 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी का पहला राउंड खेला जाएगा। अब देखना होगा कि इसमें रोहित-विराट नजर आते हैं या नहीं।

FAQs

गंभीर ने रोहित-विराट के सामने क्या शर्त रखी है?
गंभीर की शर्त के मुताबिक, रोहित-विराट को टीम में रहने के लिए घरेलू स्तर पर वनडे मुकाबले खेलने होंगे।
रोहित-विराट टीम इंडिया के लिए कब खेलते नजर आएंगे?
रोहित-विराट टीम इंडिया के लिए 30 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: 2027 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान का नाम हुए फिक्स, ये 2 खिलाड़ियों के पास रहेगी जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!