Posted inक्रिकेट (Cricket)

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में इन 2 खिलाड़ियों को चुनकर कोच गंभीर ने कर दी गलती, वक्त रहते करना चाहिए बाहर

T20 World Cup 2026

Team balance issues in India T20 World Cup 2026 squad : टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है और 7 फरवरी से भारत व श्रीलंका की मेज़बानी में इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज़ होने जा रहा है। टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है, लेकिन इसी बीच एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में इन 2 खिलाड़ियों को चुनकर कोच गंभीर ने कर दी गलती, वक्त रहते करना चाहिए बाहर टीम चयन को लेकर फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स दोनों ही सवाल उठा रहे हैं। राहत की बात यह है कि ICC ने टीम में बदलाव करने की आख़िरी तारीख 31 जनवरी तक तय की है, यानी अभी भी चयन में सुधार का मौका मौजूद है। ऐसे में अगर इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर कर टीम में सही संतुलन लाया जाता है, तो भारत की टी20 वर्ल्ड कप में दावेदारी और मज़बूत हो सकती है।

इन 2 खिलाड़ियों को चुनकर कोच गंभीर ने कर दी गलती

Gautam Gambhir heads to umpire for chat after signal to bring back covers,  dressing room watches intensely during Day 5 | Cricket

टी20 वर्ल्ड कप में हेड कोच गौतम गंभीर ने जिन दो खिलाड़ियों को चुनकर बड़ी गलती की मानी जा रही है, वे हैं संजू सैमसन और हर्षित राणा।

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज़ इन दोनों के लिए कुछ खास यादगार नहीं रही। संजू सैमसन को मिले मौकों के बावजूद वह बल्लेबाज़ी में निरंतरता नहीं दिखा सके, जबकि हर्षित राणा भी गेंदबाज़ी में वह धार और प्रभाव नहीं छोड़ पाए, जिसकी टीम को उनसे उम्मीद थी।

टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले इस तरह का औसत प्रदर्शन चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा रहा है। खासकर जब टीम में बदलाव की गुंजाइश अब भी मौजूद है, ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का चयन टीम इंडिया के संतुलन पर गंभीर सवाल खड़े करता नज़र आ रहा है।

न्यूज़ीलैंड सीरीज़ में फ्लॉप रहे दोनों खिलाड़ी

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज़ में संजू सैमसन और हर्षित राणा दोनों ही अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। संजू सैमसन को कई मुकाबलों में मौके मिले, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और उनकी बल्लेबाज़ी में निरंतरता की साफ कमी दिखी।

वहीं हर्षित राणा भी गेंदबाज़ी में प्रभावी साबित नहीं हुए। कुछ मैचों में वह विकेट निकालने में असफल रहे तो कुछ में उन्होंने जरूरत से ज़्यादा रन लुटाए। टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से ठीक पहले इस तरह का औसत प्रदर्शन टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा रहा है और उनके चयन पर सवाल खड़े कर रहा है।

हालिया फॉर्म निराशाजनक, चयन रणनीति पर असर

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में औसत प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन और हर्षित राणा का चयन अब सवालों के घेरे में है। ऐसे में कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि उनकी जगह ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज को मौका दिया जाना चाहिए।

ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर में आक्रामक बल्लेबाज़ी के साथ विकेटकीपिंग में भी अतिरिक्त विकल्प देते हैं, जबकि मोहम्मद सिराज नई गेंद और डेथ ओवर्स में विकेट निकालने की काबिलियत रखते हैं। टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े मंच पर अनुभव और निरंतर प्रदर्शन बेहद अहम होता है, और पंत व सिराज इस लिहाज़ से टीम इंडिया को ज़्यादा मज़बूती और संतुलन दे सकते हैं।

ये भी पढ़े : रोहित शर्मा की भविष्यवाणी, ये 2 खिलाड़ी दिला सकते हैं भारत को T20 वर्ल्ड कप 2026

FAQS

टी20 वर्ल्ड कप कब शुरू होगा ?

7 फरवरी

टी20 वर्ल्ड कप कहाँ खेला जाएगा ?

भारत और श्रीलंका

 

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!