Team India: गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। भारत को पिछले साल न्यूजीलैंड से घर पर क्लीन स्वीप होना पड़ा। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया में भी सीरीज हार झेलनी पड़ी। वहीं, अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी शर्मसार होना पड़ा है।
दक्षिण अफ्रीका ने भारत (India) को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया। इसके बाद से गौतम गंभीर की काफी ज्यादा आलोचना हो रही है। इसके बाद से ही अब बदलाव की मांग उठ रही है। हम आपको वो 3 खिलाड़ी बताने जा रहे हैं, जो अगर वापस आते हैं तो टीम इंडिया के प्रदर्शन में सुधार हो सकता है।
इन 3 खिलाड़ियों को गौतम गंभीर को India की टेस्ट टीम में सुधार के लिए लाना होगा वापस
1. मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लंबे समय से टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है। भारत (India) के पास इस समय जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के अलावा अन्य कोई तीसरा भरोसेमंद तेज गेंदबाज नजर नहीं आता है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में भी इन दोनों पर ही दारोमदार रहा और अन्य युवा पेसर उतना प्रभावी नहीं रहे।
ऐसे में गौतम गंभीर को तीसरे पेसर की दिक्कत हो दूर करने के लिए मोहम्मद शमी को वापस लाना होगा। शमी के पास घर और विदेश दोनों में अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत है। शमी मौजूदा समय में लगातार घरेलू क्रिकेट भी खेल रहे हैं। ऐसे में उनके साथ फिटनेस की भी समस्या नहीं नजर आ रही है। गंभीर को उन पर भरोसा दिखाना होगा, तभी कुछ सुधार हो सकता है।
2. सरफराज खान
भारत (India) की टेस्ट टीम में मध्यक्रम काफी कमजोर नजर आ रहा है। जिन बल्लेबाजों को मौका मिल रहा है, वो फ्लॉप साबित हो रहे हैं। खासतौर पर घरेलू सरजमीं में हो रहे मैचों में स्पिन के खिलाफ बल्लेबाज कमजोर साबित हो रहे हैं। ऐसे में गौतम गंभीर को सरफराज खान को फिर से मौका देना चाहिए, जिन्हें रणजी का मास्टर माना जाता है।
सरफराज खान ने कई रणजी सीजन रनों की बारिश की थी, तब उन्हें डेब्यू का मौका टीम इंडिया (Team India) में मिला था लेकिन अब एक साल बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया, जबकि उनका प्रदर्शन उतना खराब नहीं था। न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में उन्होंने एक जबरदस्त 150 रनों की शतकीय पारी भी खेली थी।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया में उन्हें खिलाया ही नहीं गया था, जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए उनका चयन ही नहीं हुआ था। अब गंभीर को उन पर भरोसा जताना होगा।
3. अजिंक्य रहाणे
काफी लोगों को इस लिस्ट में अजिंक्य रहाणे का नाम देखकर हैरानी हो सकती है लेकिन उनका अनुभव टेस्ट में टीम इंडिया (Team India)के काफी काम आ सकता है। गंभीर बतौर कोच मैदान के बाहर ही टीम इंडिया की मदद करते हैं लेकिन मैदान के अंदर युवा कप्तान शुभमन गिल को सीनियर खिलाड़ियों का ज्यादा साथ नहीं मिल पा रहा है।
रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर अश्विन के संन्यास के बाद से भारत की टेस्ट टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी ही मौजूद हैं। ऐसे में अगर अजिंक्य रहाणे की वापसी होती है तो लीडरशिप के साथ-साथ मध्यक्रम भी मजबूत होगा।
FAQs
गौतम गंभीर के कार्यकाल में भारत अब तक कितनी सीरीज हार चुका है?
गंभीर को किन 3 खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में वापसी करवानी होगी?
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने बताया, टीम इंडिया को मिली 2-0 की शर्मनाक हार का सही कारण, बोले ‘जब तक ये लोग….’