महज कुछ ही दिनों के बाद T20 World Cup 2024 की शुरुआत हो जाएगी और इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लिया है। कई देशों ने इस मेगा इवेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का भी ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम का ऐलान कर दिया है।
इस T20 World Cup से पहले ही भारतीय टीम से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आई है और इसके अनुसार, एक ऐसे खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है जिसका रिकॉर्ड भारतीय टीम के खिलाफ बेहद ही शानदार रहा है।
T20 World Cup से पहले Colin Munro ने किया संन्यास का ऐलान

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर को विराम लगाने का फैसला कर लिया है। मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी मैच 4 साल पहले 2020 में टीम इंडिया के खिलाफ खेला था और इसके बाद से ही ये टीम से बाहर चल रहे थे। T20 World Cup के लिए जब न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मुनरो को टीम में जगह नहीं दी थी और तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि, ये जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
Colin Munro has announced his retirement from international cricket. pic.twitter.com/TIKfrYcy1Q
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 10, 2024
Colin Munro ने दिया भावुक बयान
संन्यास के दौरान कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने कहा कि, मैं लंबे समय से टीम से बाहर था लेकिन मैनें टीम में शामिल होने के लिए कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। मैनें लगातार फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया इसके बाद भी टीम में अपनी जगह बनाने में सफल नहीं हो पाया। अब जब T20 World Cup के लिए टीम का ऐलान हो गया है तो मैं भी अपने करियर को विराम लगा रहा हूँ। लेकिन मैं अभी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हिस्सा लेता रहूँगा और बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा।
भारत के खिलाफ शानदार रहा है Colin Munro का रिकॉर्ड
अगर बात करें धाकड़ कीवी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (Colin Munro) के भारतीय टीम के खिलाफ प्रदर्शन की तो T20 क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ इनका रिकॉर्ड बहुत ही बेहतरीन है। भारत के खिलाफ खेलते हुए मुनरो ने 12 मैचों की 12 पारियों में 38.72 की औसत और 148.95 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 426 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 1 शतकीय और 3 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।
इसे भी पढ़ें – ‘वहीं था हार का गुनहगार..’, 6 महीने बाद सहवाग का फूटा गुस्सा, इस खिलाड़ी को बताया वर्ल्ड कप 2023 हार का जिम्मेदार