बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल आया सामने, इन 17 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया जायेगी टीम इंडिया 1

टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से खेला जाएगा। जबकि इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। लेकिन टीम इंडिया (Team India) को साल 2024 के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है।

जहां टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुआत नवंबर महीने से हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और इस सीरीज के लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।

रोहित शर्मा होंगे Team India के कप्तान!

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल आया सामने, इन 17 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया जायेगी टीम इंडिया 2

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक मजबूत टीम भेज सकती है। जिसके चलते टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करते नजर आएंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका में टीम ने जीत हासिल की थी।

जिसके चलते रोहित शर्मा की कप्तानी में ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि, टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है। रोहित शर्मा पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते दिख सकते हैं। पिछले दो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हार का सामना करना पड़ा है।

ऋषभ पंत की हो सकती है वापसी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। क्योंकि, पंत अब फिट हैं और आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। जिसके चलते ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि, पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेलते हुए नजर आएंगे।

पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड भी शानदार है और उन्होंने अबतक कंगारू टीम के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों की 12 पारियों में 62.40 की औसत से 624 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत 12 पारियों में 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगा चुकें हैं। वहीं, इस सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी वापसी हो सकती है जो की वर्ल्ड कप 2023 के बाद से चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मुकेश कुमार, उमेश यादव और आवेश खान।

Also Read: विराट कोहली के दुलारे खिलाड़ी की चमकी किस्मत, रांची टेस्ट में बुमराह को करेगा रिप्लेस, तो इस पर्ची खिलाड़ी की होगी छुट्टी