confirmed-after-40-matches-of-ipl-2024-these-10-players-are-playing-t20-world-cup-2024-so-agarkar-is-worried-about-these-5-players

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हुई थी और फाइनल मुकाबला चेपॉक के मैदान पर 26 मई को खेला जाएगा। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के तुरंत बाद 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना जाना है। आईपीएल 2024 में अबतक इस सीजन कुल 40 मुकाबले खेले जा चुकें हैं।

जबकि लीग का 41वां मुकाबला सनराजइर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (SRH vs RCB) के बीच खेला जाएगा। बता दें कि, आईपीएल 2024 के 40 मैचों के बाद काफी हद तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड तय हो चुकी है और बहुत जल्द ही टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

करीब 10 खिलाड़ियों का चुना जाना तय माना जा रहा है

IPL 2024 के 40 मैचों बाद हुआ कंफर्म, ये 10 खिलाड़ी खेल रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024, तो इन 5 प्लेयर्स को लेकर अगरकर की चल रही माथा पच्ची 1

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। जिसके चलते उनका खेलना तय है। जबकि इसके अलावा विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर खिलाड़ियों का चुना जाना तय माना जा रहा है। जबकि इन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल और टी20I में बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है।

जबकि इसके अलावा युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के शानदार फॉर्म को देखते हुए कुछ रिपोर्ट्स ने दावा भी किया है कि, जायसवाल और पंत को मौका मिल सकता है। वहीं, इसके अलावा कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या की जगह भी तय मानी जा रही है।

इन 5 खिलाड़ियों पर अभी भी हो रही है चर्चा

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर अब बहुत जल्द ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ मीटिंग कर सकते हैं और टीम इंडिया में बाकी किन 5 खिलाड़ियों को मौका दिया जाए। इसपर चर्चा भी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि, जिन 5 खिलाड़ियों पर अभी चर्चा होनी है उसमें शिवम दुबे, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन का नाम शामिल है। क्योंकि, इन खिलाड़ियों की जगह अभी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में फिक्स नहीं मानी जा रही है।

इन खिलाड़ियों की भी हो सकती है टीम में एंट्री

बता दें कि, आईपीएल 2024 में कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। जिसके चलते अजीत अगरकर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को भी मौका दे सकते हैं। आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक, रियान पराग, मयंक यादव, अभिषेक शर्मा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और आवेश खान का भी प्रदर्शन अच्छा रहा है। जिसके चलते इन खिलाड़ियों में से भी कई खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है।

Also Read: पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप में हार हुई पक्की, उनकी टीम के सबसे बड़े मैच विनर ने रातोंरात लिया रिटायरमेंट