Bangladesh: भारत और बांग्लादेश इस महीने की 19 तारीख से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। इसके बाद 6 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। आगामी श्रृंखला के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) भारत का दौरा करने वाला है। इस सीरीज के कार्यक्रमों का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही ऐलान कर दिया है।
बता दें कि इसके बाद इन दोनों टीमों का तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी आमना-सामना होगा। हालांकि ये सीरीज अगले साल बांग्लादेश में खेली जाएगी। आज इस आर्टिकल में हम भविष्यवाणी करेंगे कि उस सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड कैसा रह सकता है। आइए विस्तार से इसकी चर्चा कर लेते हैं।
Bangladesh के साथ वनडे सीरीज खेलेगा भारत
बांग्लादेश (Bangladesh) के घर में अगले साल टीम इंडिया तीन वनडे व तीन टी20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लेने वाली है। अगस्त महीने में इस सीरीज का आयोजन किया जाएगा। फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड या बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इसके कार्यक्रमों का ऐलान नहीं किया है।
इससे पहले ये दोनों टीमें साल 2022 में तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में भिड़ी थी। बांग्लादेशी टीम ने सबको चौंकाते हुए टीम इंडिया को 2-1 से पटखनी दे दी। ऐसे में इस सीरीज में भारत को मेजबान टीम से सतर्क रहने की जरूरत होगी।
9 ऑलराउंडर खिलाड़ी खेलेंगे एक साथ!
बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड की अगर बात करें तो इसमें टीम मैनेजमेंट अधिक से अधिक ऑलराउंडर खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है। दरअसल हेड कोच गौतम गंभीर की यही मानसिकता आईपीएल के दौरान भी देखने को मिली थी। गौती उन खिलाड़ियों पर अधिक दांव खेलते हैं जो बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करें।
ऐसे में 15 खिलाड़ियों में से 9 तो वैसे ही प्लेयर्स होंगे जो तीनों क्षेत्रों में अपना योगदान दें। टीम इंडिया में फिलहाल हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर मौजूद हैं। इनके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार जैसे युवाओं को भी टीम में जगह मिल सकती है। वहीं स्क्वॉड में शामिल बल्लेबाजों जैसे यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव व श्रेयस अय्यर भी गेंदबाजी जानते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत का संभावित स्क्वॉड:
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, संजू सैमसन, मानव सुथार, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।