Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अब टीम इंडिया (Team India) में उलटी गिनती शुरू हो गई है, जिस वजह से चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने उनका रिप्लेसमेंट खोज निकाला है, जो आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज में अपने बल्ले का दम दिखाता नजर आएगा। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है जो आगामी साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जगह खेलने वाला है।
विराट कोहली जल्द हो जाएंगे Team India से बाहर!
दरअसल, विराट कोहली का नाम सिर्फ भारत के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में शुमार है। जिस वजह से उन्हें अचानक टीम इंडिया (Team India) से बाहर नहीं किया जा सकता है। मगर अब बढ़ती उम्र के चलते और वर्ल्ड कप में मिली हार की वजह से उन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। जिस वजह से वह वनडे मुकाबलों में खेलते नहीं दिखेंगे।
यही कारण है कि चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने उनका रिप्लेसमेंट खोज निकाला है, जो कोई और नहीं बल्कि आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) हैं। जिन्हें साउथ अफ्रीका दौरे से पहले टीम में शामिल कर लिया गया है।
साई सुदर्शन को मिला भारतीय टीम में मौका!
बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है और इस दौरे की वनडे टीम में साई सुदर्शन को भी मौका मिला है। हालांकि उन्हें डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। मगर एक्सपर्ट्स की मानें तो उनके आकंड़ो को देखते हुए उन्हें डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है। ऐसे में देखना होगा कि साई सुदर्शन को मौका मिलता है या नहीं।
साई सुदर्शन का बैटिंग रिकॉर्ड
बताते चलें कि साई सुदर्शन अभी सिर्फ 22 साल के हैं जिस वजह से उन्होंने ज्यादा मुकाबले नहीं खेले हैं। मगर उन्होंने जितने भी मैच खेले हैं सबमें तहलका मचाया है। सुदर्शन ने अब तक 11 फर्स्ट क्लास मैच, 23 लिस्ट ए मैच और 31 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके बल्ले से फर्स्ट क्लास में 829, लिस्ट ए में 1248 और टी20 में 976 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 13 अर्धशतक भी जड़ा है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलेंगे दिनेश कार्तिक! विजय हज़ारे में 17 गेंदों में 76 रन बनाकर ठोकी दावेदारी