ब्रेकिंग: क्रिकेट फैंस पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक रद्द की गई सीरीज, अब नहीं होगा कोई मैच 1

Cricket: महज कुछ ही दिनों के बाद आईपीएल 2024 की शुरुआत हो जाएगी और इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को तेज करना शुरू कर दिया है। आईपीएल का पहला मुकाबला 22 मार्च के दिन चेन्नई और बैंगलोर के दरमियान चेपॉक के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए सभी क्रिकेट फैंस बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं और वो अब बेसब्री के साथ इसका इंतजार कर रहे हैं।

लेकिन इसके पहले ही एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसको सुनकर सभी खेल प्रेमी मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, एक बहुप्रतीक्षित टी 20 सीरीज रद्द हो गई  है।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने किया अफगानिस्तान के साथ खेलने से मना

ब्रेकिंग: क्रिकेट फैंस पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, अचानक रद्द की गई सीरीज, अब नहीं होगा कोई मैच 2

दरअसल बात यह है कि, आगामी समय में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम के दरमियान एक टी 20 सीरीज खेली जानी थी लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने अफगनिस्तान के साथ खेलने के लिए मना कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले के बाद अफगनिस्तान के क्रिकेट समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं और सोशल मीडिया पर वो अपना रोष भी व्यक्त कर रहे हैं।

हालाँकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के द्वारा किए गए इस फैसले में कहीं भी अफगनिस्तान क्रिकेट टीम और उनके बोर्ड की गलती नहीं है, बल्कि अफगनिस्तान हुकूमत के फैसलों की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह फैसला किया है।

इस वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिया फैसला

अफगनिस्तान में पिछले कुछ सालों ने तालिबान की हुकूमत है और वहाँ पर शरिया कानून को मान्यता दी गई है, इसके वजह से अफगनिस्तान की तालिबान हुकूमत ने शरिया के नियमों के अनुसार, महिलाओं को ज्यादा आजादी नहीं दी है।

Advertisment
Advertisment

महिलाओं के विचारों के ऊपर संयम लगाते हुए तालिबान ने उन्हें क्रिकेट से भी दूर रखा है, इसके साथ ही अन्य देशों में एक महिला को जो अधिकार प्राप्त होते हैं वो अधिकार भी महिलाओं के पास नहीं हैं। महिलाओं को उनका हक न मिलने की वजह से ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगनिस्तान के साथ खेली जाने वाली सीरीज को मना कर दिया है।

पहले भी सीरीज खेलने के लिए मना कर चुकी है कंगारू टीम

यह कोई पहली मर्तबा नहीं है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अफगनिस्तान के खिलाफ़ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से मना कर दिया हो, इसके पहले भी 2 मर्तबा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगनिस्तान के साथ खेलने के लिए मना कर दिया था। साल 2021 में दोनों ही देशों के बीच होबार्ट के मैदान में एक टेस्ट मैच खेला जाना था और 2023 में 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मना कर दिया था।

टी 20 के मैदान में एक मर्तबा हो चुकी है भिड़ंत

अगर बात करें टी 20 क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और अफगनिस्तान के खिलाफ मैच की तो दोनों ही टीमें एक बार आमने-सामने आ चुकी हैं और उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अफगनिस्तान के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा अफगनिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज को कैंसल करने के बाद अब दोनों ही टीमें टी 20 वर्ल्डकप 2024 में आमने-सामने दिखाई दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL 2024 से ठीक पहले राजस्थान ने उठाया बड़ा कदम, रॉबिन उथप्पा को चुना अपना नया कप्तान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...