यूएई छोड़ पाकिस्तान के लिए खेलने का फैसला करने वाले खिलाड़ी के ऊपर बोर्ड ने लगाया बैन 1

पाकिस्तान: हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि, वो अपने देश के लिए लंबे समय तक खेले और बड़े मंचों में देश का प्रतिनिधित्व करे, लेकिन इतने बड़े देश के हर एक खिलाड़ी को राष्ट्रीय टीम के लिए खेल पाना लगभग नामुमकिन होता है। इसी वजह से कई खिलाड़ी खुद को दूसरे देशों के साथ जोड़ लेते हैं और उनकी तरफ से खेलना शुरू कर देते हैं। ऐसा नहीं है कि, सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही देश छोड़कर दूसरे देशों की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं।

पाकिस्तान के भी ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो देश छोड़कर आज यूएई या इंग्लैंड की टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, यूएई की तरफ से खेलने वाले एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के ऊपर बोर्ड ने 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

इस पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी के ऊपर लगा प्रतिबंध

यूएई छोड़ पाकिस्तान के लिए खेलने का फैसला करने वाले खिलाड़ी के ऊपर बोर्ड ने लगाया बैन 2

यूएई क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी उस्मान खान के ऊपर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है और अब उस्मान खान यूएई क्रिकेट बोर्ड के के द्वारा आयोजित की जाने वाले किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी उस्मान खान के ऊपर लगे प्रतिबंध का सबसे बड़ा कारण है कि, वो पाकिस्तान की टीम में शामिल होना चाहते थे और उन्हीं की तरफ से आगामी T20 World Cup में भाग लेना चाहते थे। जब यूएई क्रिकेट बोर्ड को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने उस्मान खान के ऊपर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस कर रहे थे उस्मान

पाकिस्तानी खिलाड़ी उस्मान खान ने बीते महीने ही PSL में भाग लिया था और पाकिस्तान सुपर लीग में इन्होंने मुल्तान सुल्तान के लिए शानदार खेल दिखाया था। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाड़ियों ने इन्हें पाकिस्तान की टीम जॉइन करने का ऑफर दिया और इसी वजह से ये पकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ टर्निंग भी करने लगे। यूएई क्रिकेट बोर्ड को इनकी यह हरकत पसंद नहीं आई है और इसी वजह इन्हें 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया।

कुछ इस प्रकार है उस्मान खान का करियर

अगर बात करें पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी उस्मान खान के टी20 करियर की तो इन्होंने अपनी टीम के लिए खेलते हुए 17 मैचों की 17 पारियों में 38.9 की औसत और 146.1 के स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से 4 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – यशस्वी जायसवाल के लिए काल बना ये बल्लेबाज, अब टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ करेगा ओपनिंग

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...