SL Tour: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द ही श्रीलंका के दौरे (SL Tour) पर रवाना हो जाएगी। जहां टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20I Series) और तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलनी है। इस टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal), सूर्युकमार यादव (Suryakumar Yadav) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
ऐसे में टीम इंडिया के लिए खिलाड़ियों खूब चौके-छक्के देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, इस दौरान एक बोर्ड अजीबोगरीब फैसला लेते हुए खिलाड़ियों के छक्के जड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
SL Tour से पहले लिया गया फैसला
टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे से पहले यूनाइटेड किंगडम के सबसे पुराने क्रिकेट क्लब में से एक साउथविक और शोरहम क्रिकेट क्लब ने अपने क्रिकेटर्स पर छक्के मारने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह निर्णय तब लिया गया जब क्लब के क्रिकेट ग्राउंड के पास में रह रहे पड़ोसियों ने लोगों, घर की खिड़कियों, कारों और शेड पर गेंद लगने लगातार शिकायतें की। हालांकि, इस दौरान कई सारे बल्लेबाजों ने इस फैसले से निराशा जताई है।
Southwick and Shoreham Cricket Club, has banned players from hitting sixes. This decision comes after complaints from neighbors about balls hitting people, house windows, cars, and sheds. Read More:https://t.co/wtTySCQdBI#Cricket #UK #Sixes #Ban #SouthAsians pic.twitter.com/RfrainctMP
— The COW News (@TheCOWNews7278) July 22, 2024
भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों के लिए जाना-पहचाना नियम
भारतीय उपमहाद्वीप के ऐसे लोग जिन्होंने गली क्रिकेट में हिस्सा लिया है उन्हें ऐसे नियमों का अनुभव है। गली क्रिकेट में किसी की संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वाला छक्का मारने पर अक्सर बल्लेबाज को आउट करार दिया जाता है और रन भी नहीं जोड़े जाते हैं। भारत में खेले जाने वाले गली क्रिकेट के नियम क्रिकेट की रूलबुक के पूरी तरह विपरीत होते हैं। साथ ही साथ यह नियम अलग-अलग मोहल्ले और गलियों में अलग-अलग होते हैं।
छक्के लगाने पर बल्लेबाज होंगे आउट
इसी तरह साउथविक और शोरहम क्रिकेट क्लब ने एक नया नियम के अनुसार पहला छक्का लगाने पर कोई रन नहीं गिना जाएगा और उसी पारी के दौरान दूसरा छक्का मारने पर बल्लेबाज को पवेलियन लौटना पडे़गा। साउथविक और शोरहम क्रिकेट क्लब के इस निर्णय को सुरक्षा चिंताओं और बढ़ती हुई बीमा लागतों को नियंत्रित करने के लिए एक उपाय के रूप में देखा जा सकता है। हालांकि, कई बल्लेबाजों का कहना है कि छक्कों पर प्रतिबंध के कारण खेल का आनंद समाप्त हो जाता है। मैदान में पेड़ों की वजह से और छोटी बाउंड्री होने की वजह से ऐसी समस्याएं आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ की अचानक चमकी किस्मत, गंभीर ने टीम इंडिया में करवाई वापसी, इस बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस