Posted inक्रिकेट (Cricket)

Cricket dismissal modes in Hindi:1 नहीं पूरे 11…इन तरीकों से क्रिकेट में आउट दिए जा सकते हैं बल्लेबाज, नंबर 6 वाला नियम तो है बड़ा अजीब

Cricket dismissal modes in Hindi:1 नहीं पूरे 11...इन तरीकों से क्रिकेट में आउट दिए जा सकते हैं बल्लेबाज, नंबर 6 वाला नियम तो है बड़ा अजीब 1

Cricket dismissal modes in Hindi: क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल जो हर उम्र का व्यक्ति देखना पसंद करता है। और यह बात भी सच है कि क्रिकेट हमेशा से अनिश्चितताओं का खेल रहा है। क्योंकि क्रिकेट में क्या होने वाला है कब कौनसा खिलाड़ी छक्का लग रहा है और कब कौनसा खिलाड़ी आउट हो रहा है इसका अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है।

क्रिकेट (Cricket) तो हर किसी को पसंद है लेकिन बेहद कम लोग ही ऐसे होते हैं जिनको क्रिकेट के नियमों की जानकारी होती है। क्रिकेट में किस-किस तरीके से बल्लेबाज आउट हो सकता है यह बेहद कम लोगों को पता होगा। तो चलिए आज हम इस आर्टिकल में आपको पूरी डिटेल के साथ इस बारे में बताएंगे कि क्रिकेट में कुल कितने तरीकों से बल्लेबाज आउट हो सकता है और इन तरीकों को क्या नाम दिया गया है।

(1) रिटायर्ड आउट

Cricket dismissal modes in Hindi:1 नहीं पूरे 11...इन तरीकों से क्रिकेट में आउट दिए जा सकते हैं बल्लेबाज, नंबर 6 वाला नियम तो है बड़ा अजीब 2

आपने आमतौर पर देखा होगा की क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर कई बार बल्लेबाज रिटायर्ड आउट हो जाते हैं। रिटायर्ड आउट में कोई बल्लेबाज अगर अंपायर या विपक्षी टीम की अनुमति के बिना मैदान के बाहर जाता हैं तो फिर उसे आउट करार माना जाता है। फिर वह दोबारा मैदान पर बल्लेबाजी के लिए नहीं लौट सकता। कई बार अगर बल्लेबाज अंपायर को बताकर भी जा रहा है उसके बाद भी रिटायर्ड आउट होने पर वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सकता।

(2) बल्ले से दो बार गेंद मारने पर आउट

आपने गली क्रिकेट (Cricket) में क्रिकेट तो काफी खेला होगा और वहां पर अक्सर आपने देखा होगा कि गेंद आपके बल्ले पर दो बार लगती है तो भी आप रन मान लेते हैं। लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अगर कोई भी बल्लेबाज जानबूझकर गेंद को दो बार मार देता है तो फिर उसे आउट माना जाएगा। हालांकि क्रिकेट में बेहद कब प्रतिशत में इस तरह से बल्लेबाज आउट हुए हैं।

(3) हिट विकेट

क्रिकेट (Cricket) की पिच पर अगर कोई बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहा है और उसके शरीर का कोई भी हिस्सा या बैट स्टंप में लग जाए तो फिर उसे आउट करार माना जाता है। कई बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाज हिट विकेट पर आउट हुए हैं। और उनमें बड़े-बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल है जिसमें सबसे मजेदार किस्सा इंजमाम उलहक का हुआ था और वह विकेट पर ही गिर गए थे। मोंटी पनेसर की गेंद पर यह घटना हुई थी।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया में चल रहा है फेवरिटिज़्म, अब MLA के दामाद की एशिया कप 2025 में हुई एंट्री

(4) स्टंपिंग आउट

क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर आउट होने के तरीके में स्टंपिंग भी शामिल है। स्टंपिंग में बल्लेबाज़ अगर आगे बढ़कर शॉट खेलता है और गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं होता है और विकेटकीपर गेंद हाथ में लेकर गिल्लियां बिखेर देता है तो इस स्थिति में उसे स्टंप आउट कहा जाता है। क्रिकेट के मैदान पर अक्सर स्टंपिंग से आउट होने वाले खिलाड़ी देखने मिलते हैं।

(5) रन आउट

क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर आउट होने के तरीकों में रन आउट बड़ा ही निराश कर देने वाला तरीका होता है। रन आउट में कोई भी बल्लेबाज़ अगर शॉट खेलकर विकेटों के बीच दौड़ लगा रहा होता है और फील्डर उसके वापस क्रीज में पहुंचने से पहले ही गिल्लियां बिखेर देता है तो स्थिति में उसे रन आउट कहा जाता है।

(6) टाइम आउट

क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर आउट होने के तरीके में टाइम आउट भी शामिल है। टाइमआउट इस तरीके से दिया जाता है कि जब कोई बल्लेबाज आउट होता है तो नए बल्लेबाज को क्रीज तक पहुंचने के लिए 3 मिनट का समय दिया जाता है। अगर 3 मिनट तक बल्लेबाज मैदान के अंदर नहीं पहुंचता है तो फिर उस टाइम आउट दे दिया जाता है।

उदाहरण के तौर पर देखा जाए तो साल 2023 के वनडे विश्व कप में श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दे दिया गया था। बांग्लादेश के खिलाफ यह मुकाबला खेला गया था जहां पर एंजेलो मैथ्यूज समय पर तो पहुंच गए थे लेकिन वह अपना हेलमेट भूल गए थे। और तब तक वह अपना हेलमेट मंगाते बांग्लादेश के कप्तान ने अपील कर दी और उन्हें आउट करार दे दिया गया।

(7) जानबूझकर फील्ड में बाधा डालना

क्रिकेट (Cricket) के नियम की बात की जाए तो अगर कोई बल्लेबाज शॉट खेलता हैं और रन लेने का प्रयास करता है और फील्डर थ्रो करता है और बल्लेबाज जानबूझकर उसे रोक लेता है तो ऐसे में भी बल्लेबाज को आउट दिया जाता है।

पाकिस्तान के इंजमाम उल हक के साथ भारत के खिलाफ मुकाबले में ऐसा हुआ था। जब उन्होंने श्रीसंत की गेंद पर एक शानदार डिफेंस किया। अब जब फील्डर ने गेंद स्टंप की तरफ थ्रो किया और उसे इंजमाम उल हक ने अपने बल्ले से रोक लिया और उस वक्त वह क्रीज से बाहर थे और उन्हें आउट करार दे दिया गया। इस पर काफी ज्यादा विवाद भी हुआ था।

(8) एलबीडब्ल्यू आउट

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर अपने बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू आउट होते देखा होगा। तो आपको बता दें अगर कोई गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा है और बल्लेबाज के पैड में तीन स्टंप के बीच में गेंद लगती है. और अंपायर को ऐसा लगता है कि यह गेंद मिडिल स्टंप को हिट कर रही है तो फिर उसे एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया जाता है।

(9) कैच आउट

जब बल्लेबाज शॉट खेलता है या फिर डिफेंस कर रहा हो और गेंद मैदान पर गिरने से पहले फील्डर के हाथ में चली जाए तो फिर उसे कैच आउट माना जाता है। क्रिकेट के खेल में यह आउट होने का सबसे सामान्य तरीका है।

(10) बोल्ड आउट

बल्लेबाज अगर बल्लेबाजी कर रहा हो और गेंदबाज की गेंद सीधा स्टंप में जाकर लग जाए तो उसे बोल्ड आउट कर दिया जाता है। इसके अलावा अगर बल्लेबाज के बल्ले का किनारा भी लगा हो और गेंद सीधा स्टंप में जाकर लग जाए तो ऐसी सूरत में भी बल्लेबाज को बोल्ड आउट दिया जाता है।

(11) गेंद को हाथ से रोकने पर आउट

कोई भी बल्लेबाज़ अगर बल्लेबाजी कर रहा हो और उसने बल्ले से आसानी से गेंद को खेला हो और उसे ऐसा लग रहा हो कि यह गेंद स्टंप में जाकर लग सकती है और जानबूझकर वह उसने गेंद को अपने हाथों से रोक ले तो उसे हैंडल द बॉल के तौर पर आउट कर दिया जाता है। कई बार ऐसा बल्लेबाजों के साथ हो चुका है।

FAQs

2026 का T20 विश्व कप साल के कौन से महीने में होगा?

2026 का T20 विश्व कप फरवरी महीने में होगा।

भारत की T20 टीम के कप्तान कौन है?

भारत की T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!