Team India: भारतीय टीम (Team India) को इस साल के अंत तक में कई दोशों के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है। बता दें भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद जून में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है।

उसके बाद साल के अंत में टीम को अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए कयास लगाए जा रहे हैं कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। उसके साथ कुछ युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका भी मिल सकता है। इस सीरीज के लिए कुछ

पंत कप्तान और यशस्वी होंगे उपकप्तान!

Pant-Jaiswal

बता दें भारत और दक्षिण अफ्रीका को 2025 के अंत में यानी नवंबर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है, जिसके लिए संभावना जताई जा रही है कि ऋषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।

दरअसल मैनेजमेंट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड के कारण कप्तान नहीं चुनेगी और उनके बाद टेस्ट टीम में एक ऋषभ पंत ही कप्तान का सबसे बेहतर विकल्प बचते हैं। वहीं पंत के बाद युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को उपकप्तानी सौंपी जा सकती है। मैनेजमेंट जायसवाल को धीरे-धीरे लीडरशिप ग्रुप में शामिल कर सकती है।

अर्जुन-तिलक-रियान को मिल सकता है डेब्यू का मौका

मैनेजमेंट अब धीरे-धीरे सभी फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहगी। जिस कारण इस सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है। जिसमें रियान पराग, गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर और बल्लेबाज तिलक वर्मा शामिल हैं। जहां रियान पराग ने केवल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया वहीं तिलक वर्मा ने केवल टी20 फॉर्मेट में ही डेब्यू किया। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा अर्जुन तेंदुलकर ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है।

IND vs SA सीरीज में कुछ ऐसी दिख सकती है Team India

ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), यशस्वी जायसवाल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, सरफराज खान, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, हर्षित राणा।

Disclaimer: साउथ अफ्रीक के खिलाफ यह टीम लेखक द्वारा बनाई निजी टीम है। इस सीरीज के लिए अभी तक टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4..’, ख़राब किस्मत लेकर आए हैं बाबर आज़म, मुश्किल से शतक के करीब पहुंचे, लेकिन करीब आकर हुए आउट