टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं और इस दौरे पर इन्होंने अपनी बेहतरीन तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। जसप्रीत बुमराह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच तक सबसे अधिक विकेट लिए हैं और इनके अलावा अन्य कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है।
हाल ही में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आई है और इसके अनुसार, ये सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच से बाहर हो सकते हैं। कहा जा रहा है कि, इस मैच में इनकी जगह दूसरे गेंदबाज को मौका दिया जा सकता है।
Jasprit Bumrah नहीं होंगे आखिरी मैच में टीम इंडिया का हिस्सा
टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में यह खबर आई है कि, ये सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। दरअसल बात यह है कि, बुमराह शृंखला के हर एक मैच में गेंदबाजी करते हुए आए हैं और इसी वजह से अब इनका वर्कलोड बेहद ही बढ़ गया है। कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट नहीं चाहती है कि, टीम इंडिया का यह बेहतरीन खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के ठीक पहले इंजर्ड होकर बाहर हो जाए। इसी वजह से इन्हें आखिरी मैच में आराम दिया जा सकता है।
Jasprit Bumrah को ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अगर आखिरी मैच के लिए प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो पाते हैं तो फिर इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है। प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा इस शृंखला के लिए पांचवें तेज गेंदबाज के रूप में चुना गया था, लेकिन इन्हें प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 44 मैचों की 84 पारियों में 19.68 की बेहतरीन औसत से 195 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 12 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।