पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में गिनी जाती है। लेकिन पाकिस्तान टीम अक्सर कुछ ऐसा कारनामा कर देती है, जिस वजह से हर कोई हैरान रह जाता है।
कम स्कोर पर आउट होना कोई बड़ी बात नहीं है। अक्सर कई टीमें कम स्कोर पर आउट हो जाते हैं। लेकिन 50 ओवर क्रिकेट में महज 43 रन पर आउट हो जाना काफी बड़ी बात है और यही कारण है कि काफी लोग इस पर सवाल भी खड़े करते हैं।
महज 43 रन पर ऑल आउट हुई Pakistan Cricket Team
बता दें कि 12 अगस्त को वेस्टइंडीज और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (West Indies vs Pakistan) के बीच एक वनडे मुकाबला खेला गया। इस दौरान पाकिस्तान की टीम महज 92 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिस वजह से हर पाकिस्तानी फैंस और पूरे क्रिकेट जगत में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) की खिल्लियां उड़ाई जा रही है।
लेकिन आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) पहले भी कई बार ऐसे शर्मनाक कारनामे कर चुकी है। एक बार तो पाकिस्तान टीम महज 43 रन पर आउट हो गई थी और वह भी यह वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ ही हुई थी। साल 1993 में केपटाउन में हुए मुकाबले के दौरान विंडीज टीम के खतरनाक बोलिंग लाइनअप के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 43 रन पर ही घुटने टेक दिए थे।
6 बल्लेबाजों का नहीं खुला था खाता
दरअसल, साल 1993 में पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच एक ट्राई सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज के 9वें मैच में वेस्टइंडीज टीम ने पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को महज 43 रनों पर ढेर कर दिया था। इस दौरान पाकिस्तान के 6 बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुल सका था। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टॉप रन गेटर जाहिद फजल रहे थे, जिन्होंने 21 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: ऑक्शन से पहले CSK में होगा बड़ा बदलाव, 10 खिलाड़ियों को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता
कोर्टनी वॉल्श ने चटकाए थे 4 विकेट
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच हुए इस मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श ने चार विकेट लिए थे। उन्होंने महज 16 रन देखकर पाकिस्तान के 4 बेहतरीन बल्लेबाजों को पवेलियन चलता किया था। वहीं एंडरसन कमिंस ने तीन, पैट्रिक पीटरसन ने दो और फील सिमंस ने एक बल्लेबाज को पवेलियन चलता किया था।
Those who are mourning Pakistan being all out on 92 runs, let them know that this team has been all out on 43 runs once against West Indies. pic.twitter.com/q6O0iwoHjF
— Anil Kumar (@Anilkumarsports) August 13, 2025
7 विकेट से जीत लिया था मैच
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ हुए मैच में काफी कमाल का प्रदर्शन किया था। इस टीम ने 12.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर किया। इस दौरान ब्रायन लारा ने नाबाद 26 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान के लिए वसीम अकरम दो और वकार यूनिस एक-एक सफलता अर्जित करने में कामयाब रहे।
FAQs
वनडे क्रिकेट में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड किस टीम के नाम है?
पाकिस्तान का सबसे अच्छा बल्लेबाज कौन है?
पाकिस्तान टीम की वनडे रैंकिंग क्या है?
यह भी पढ़ें: इस भारतीय गेंदबाज की ख़राब किस्मत, अख्तर के 161.3 km/h का रिकॉर्ड तोड़ने से रह गया महज कुछ सेकेंड पीछे