India vs England Test Series: बीते कुछ समय से इंडियन क्रिकेट टीम केवल एक फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर के साथ खेलते नजर आ रही है। लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए 2 गेंदबाजी ऑलराउंडर को मौका दे सकती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई के इस बात से हेड कोच गौतम गंभीर भी काफी हद तक सहमत हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह दो खिलाड़ी कौन हैं, जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) में खेलते नजर आ सकते हैं।
20 जून से होगा England Test Series का आगाज
भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज में किन दो फ़ास्ट बोलिंग ऑल राउंडर्स को अपना जलवा दिखाने का मौका मिल सकता है के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए की यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में भारत की पहली टेस्ट सीरीज होने वाली है। यह सीरीज इंग्लैंड में खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। वहीं इसका लास्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर होगा।
इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए बीसीसीआई जिन दो खिलाड़ियों को टीम में मौका दे सकती है वो कोई और नहीं बल्कि नितीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर हैं। बता दें कि नितीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में इंडिया के टॉप परफॉर्मर्स में शुमार थे। ऐसे में उनका शामिल होना पहले से ही तय था।
लेकिन हालियां डोमेस्टिक सीजन में शार्दुल ठाकुर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिस वजह से उन्हें भी मौका मिल सकता है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम का ऐलान आईपीएल 2025 के खत्म होने से पहले ही कर सकती है।
मई में हो सकता है टीम का ऐलान
बताते चलें कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान आईपीएल 2026 के फाइनल यानी 25 मई से पहले ही कर सकती है। टीम को लेकर अब तक जितनी भी जानकारी मिली है उसके अनुसार बीसीसीआई मई के अंतिम सप्ताह में टीम का ऐलान कर सकती है।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए बीसीसीआई भारत की 18 सदस्यीय टीम में नितीश कुमार रेड्डी और शार्दुल ठाकुर के अलावा जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, करुण नायर, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल (WK), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को मौक दे सकती है।
कुछ ऐसा है नितीश रेड्डी और शार्दुल का टेस्ट में प्रदर्शन
नितीश कुमार रेड्डी ने अब तक 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 298 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 37.25 की औसत और स्ट्राइक रेट से 64.22 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 5 विकेट लिए हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर ने 11 टेस्ट की 19 पारियों में 31 विकेट लिए हैं और 331 रन बनाए हैं।