Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

MI में 1 तो LSG में 2 बड़े बदलाव, महामुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन हुई तैयार

1 big change in MI and 2 in LSG, playing eleven of both teams is ready for the big match

MI vs LSG: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 27 अप्रैल रविवार के दिन पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच टक्कर होने वाली है। यह टक्कर वानखेड़े स्टेडियम में होगी। इस मैच में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी। चूंकि दोनों ही टीमों ने इस सीजन ने अब तक पांच-पांच मैच जीते हैं और 10 अंकों के साथ प्लेऑफ की रेस में खुद में बनाए रखा है।

इस मैच को जीतने वाली टीम के लिए प्लेऑफ के रास्ते थोड़े और आसार हो जाएंगे। इस वजह से दोनों टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं। मुंबई इंडियंस (MI) की प्लेइंग 11 में एक वहीं लखनऊ सुपर गायंट्स (LSG) की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि इस महामुकाबला के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 किस तरह की हो सकती है।

वानखेड़े स्टेडियम में होगी दोनों टीमों की टक्कर

MI vs LSG

बता दें कि मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का यह मैच मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 से खेला जाएगा। इस मैच को दोनों ही टीमें जीतने के इरादे से उतरेंगी। लखनऊ को अपने अंतिम मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं मुंबई लगातार चार में जीत कर आ रही है। इस वजह से इस मैच में मुंबई सिर्फ एक और लखनऊ दो बड़े बदलाव कर सकती है।

मालूम हो कि इस सीजन इन दोनों टीमों की पहले भी एक बार टक्कर हो चुकी है। आईपीएल 2025 में 4 अप्रैल को लखनऊ और मुंबई के बीच मैच खेला गया था। यह मैच लखनऊ में हुआ था और इसमें लखनऊ ने 12 रनों से दमदार जीत अर्जित की थी।

इन खिलाड़ियों की हो सकती है प्लेइंग 11 में एंट्री

मुंबई इंडियंस की टीम बीते कुछ मुकाबला से लगातार रोहित शर्मा को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खिला रही है। लेकिन वह जिस तरह का अंतिम दो मैचों में प्रदर्शन करके आ रहे हैं उसको ध्यान में रखते हुए या टीम अब उन्हें इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकती है। इस दौरान मैच में इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर तिलक वर्मा को बाहर किया जा सकता है।

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्रिंस यादव के जगह मयंक यादव को खिला सकती है, क्योंकि वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। इसके अलावा यह टीम रवि बिश्नोई को आराम देकर मणिमारन सिद्धार्थ को आजमा सकती है। चूंकि बिश्नोई का प्रदर्शन अभी इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। 9 मैचों में वह सिर्फ आठ विकेट ले सके हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है दोंनो टीमों की प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस: रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।

लखनऊ सुपर जायंट्स: मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, दिग्वेश सिंह, मणिमारन सिद्धार्थ और मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: Team India के लिए भारत की जर्सी में खेल चुके हैं ये 3 पाकिस्तानी क्रिकेटर, क्या आपकों भी पता हैं इनका नाम?

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!