Mumbai Indians: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण में अब तक 31 मुकाबले खेले जा चूके है. जिसके बाद पॉइंट्स टेबल में इस समय में गुजरात टाइटंस की टीम टॉप पर है. वहीं आईपीएल के आगामी मुकाबलो की बात करें तो 16 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद (MI VS SRH) के बीच में मुकाबला खेला जाएगा.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के प्लेइंग 11 में एक बदलाव हो सकते है वहीं हैदराबाद के मैदान पर ऐतिहासिक चेस करने के बावजूद कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अपने प्लेइंग 11 में 2 बदलाव के साथ उतरने का फैसला कर सकती है.
मुंबई इंडियंस के प्लेइंग 11 से विल जैक्स होंगे बाहर
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर विल जैक्स (Will Jacks) का प्रदर्शन आईपीएल 2025 के संस्करण में अब तक कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) विल जैक्स की जगह लोअर ऑर्डर में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को इस एडिशन में पहला मुकाबला खेलने का मौका दे सकते है. अगर ऐसा होता है तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ 4 के बजाए 3 ही विदेशी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी.
SRH की प्लेइंग 11 से मोहम्मद शमी हो सकते है बाहर
आईपीएल 2025 के संस्करण में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलने वाले मोहम्मद शमी का भी प्रदर्शन इस संस्करण में अब तक कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में खबर यह है कि मोहम्मद शमी की जगह पैट कमिंस (Pat Cummins) एक बार फिर सिमरजीत सिंह की तरह जा सकते है. वहीं दूसरी तरह सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ज़ीशान अंसारी की जगह राहुल चाहर (Rahul Chahar) को मौका दे सकती है.
MI VS SRH मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस के संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, अर्जुन तेंदुलकर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह
सनराइज़र्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, हेनरिच क्लासेन, नितीश रेड्डी, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और राहुल चाहर