CSK: आईपीएल 2025 का 52वां मैच साउथ की दो कड़ी प्रतिद्वंदी टीमों के बीच खेला जायेगा। ये मैच पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और अपने पहले ख़िताब के लिए तलाश कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जायेगा.
इस मैच के लिए दोनों टीमें काफी जोश में नजर आ रही है और उनकी तैयारी भी लगभग पूरी कर ली है. चेन्नई की टीम के लिए ये सीजन काफी ख़राब जा रहा है और इसके चलते वो इस
मैच में अपनी टीम में कई बदलाव कर सकते हैं जिसके चलते नए खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है. तो चलिए जानते हैं कि इस मैच में बैंगलोर और चेन्नई की टीम में कौन से बदलाव हो सकते है.
साल्ट की हो सकती है बैंगलोर की टीम में वापसी

बैंगलोर की टीम में फिल साल्ट की वापसी हो सकती है. साल्ट को पिछले मैच में वायरल फीवर था जिसके चलते वो मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन इस मैच में वो पूरी तरह से स्वस्थ हो गए है इसलिए वो इस मैच में अपने बल्ले का जोहर दिखाते हुए नजर आ सकते है. साल्ट और कोहली की साझेदारी ने बैंगलोर के लिए काफी काम आसान कर दिया है.
वहीँ चेन्नई की टीम अपने इतिहास के सबसे ख़राब सीजन से गुजर रही है और इसी वजह से इस बर टीम में कई बदलाव लगातार देखने को मिल रहे है. कप्तान एमएस धोनी ने कहा है कि वो अब अगले साल के लिए टीम तैयार कर रहे है जिसके चलते वो नए खिलाड़ियों को मौका दे रहे है ताकि इससे पता चल सकें, कि किन खिलाड़ियों को अगले सीजन के पहले रिटेन करना है और किसको रिलीज़ करना है.
वंश बेदी कर सकते हैं CSK के लिए डेब्यू
बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज वंश बेदी अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते है. वंश ने दिल्ली प्रीमियर लीग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते उनको चेन्नई ने खरीदा था और अब उनको डेब्यू करने का मौका भी मिल सकता है.
भारत के एक और युवा ऑलराउंडर रामकृष्ण घोष को भी आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है. रामकृष्ण घोष ने भी इस बार डोमेस्टिक में क़ाफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें इस मैच में शिवम दुबे की जगह पर उन्हें मौका दिया जा सकता है. इस मैच में युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को भी मौका मिल सकता है.
श्रेयस भी बना सकते हैं टीम में जगह
कमलेश की पेस भी काफी अच्छी है और उन्हें इस मैच में अंशुल कम्बोज की जगह मौका दिया जा सकता है. कम्बोज ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग कन्फर्म कर ली है इसलिए नागरकोटी को मौका दिया जा सकता है. वहीँ श्रेयस गोपाल को भी इस मैच में मौका दिया जा सकता है. श्रेयस का आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है और वो उनके खिलाफ हैट्रिक भी ले चुके है इसलिए नूर अहमद को ड्रॉप करके उनको मौका दिया जा सकता है.
Also Read: RCB vs CSK, MATCH PREVIEW IN HINDI: एक बार फिर से हारने को तैयार हैं ये टीम, चिन्नास्वामी पर 200 नहीं बनेगा इतना स्कोर