22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर सीरीज की शुरुआत हो रही है जोकि 7 जनवरी 2025 तक चलेगा। ये 5 मैचों की टेस्ट सीरीज है, जो WTC फ़ाइनल के लिहाज से काफी अहम है। इसी बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड घोषित कर दिया है। हैरानी की बात ये है कि इस स्क्वॉड में ना तो पैट कमिंस हैं और ना ही स्टीव स्मिथ। आइये देखते हैं क्या है पूरा मामला?
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित
टीम इंडिया को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है और इसके लिए अभी भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक स्क्वॉड की घोषणा हुई है। हालांकि, आपको बता दें कि ये कोई इंटरनेशनल मैच की टीम नहीं है बल्कि ये 2 टेस्ट की सीरीज है, जो इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेली जाएगी।
इस टीम में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने युवा खिलाड़ियों के साथ सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। बता दें कि पहला मुकाबला 31 अक्टूबर से खेला जाएगा,जबकि दूसरा मैच 7 नवंबर से 10 नवंबर के बीच मेलबर्न में खेला जाएगा। ये 4 दिवसीय टेस्ट सीरीज का मुकाबला होगा।
इंडिया ए के कप्तान बनेंगे ऋतुराज गायकवाड़
गौरतलब है कि इस प्रकार की बात सामने आई है कि ऋतुराज गायकवाड़ इंडिया ए टीम का नेतृत्व करते दिखाई दे सकते हैं। वैसे भी गायकवाड़ के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है। वो आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान तो हैं ही साथ ही साथ रणजी में वो महाराष्ट्र टीम की कप्तानी करते हैं। इसके साथ ही गायकवाड़ ही वो कप्तान हैं, जिनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया था। बता दें कि अभी भारत ए टीम के स्क्वॉड की घोषणा नहीं हुई है लेकिन जल्द ही आने वाला समय में सारे पत्ते खुल जाएंगे और ये साफ़ हो जाएगा कि कौन से 16 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले हैं।
ऐसा है भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए का स्क्वॉड
नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, माइकल नेसर, टॉड मर्फी, फर्गस ओ नील, जिमी पीरसन, कैमरून बैनक्रॉफ्ट,जोश फिलिप, कोरी रोचिसिओली, मार्क स्टेकेटी, ब्यू वेबस्टर, जॉर्डन बकिंघम, कूपर कोनोली, ओली डेविस, मार्कस हैरिस, सैम कोन्स्टास, नाथन मैकएंड्रू।