AUS VS IND

AUS VS IND: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया (AUS VS IND) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने डेब्यू करने वाले सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ और लाबुशैन की पारी की अर्धशतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के अंत में 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए.

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन हमें 10 रिकॉर्ड भी देखने को मिले. इन 10 रिकॉर्ड की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह और सैम कोनस्टास का नाम शामिल है. वहीं इस दिन मुकाबले के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज रहा.

AUS VS IND : 3RD TEST STATS

AUS VS IND

1. स्टीवन स्मिथ ने टेस्ट फॉर्मेट में जड़ा 42वां अर्धशतक

2. साल 2021-22 में हुई इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद बुमराह ने एक टेस्ट सीरीज में झटके सबसे अधिक विकेट (24 विकेट)

3. बुमराह के सामने ट्रेविस हेड

93 गेंदों में बुमराह ने हेड को तीसरी बार किया आउट

4. साल 2017 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली की पहली 3 विकेट के लिए हुई 50+ की साझेदारी

5. लाबुशैन ने टेस्ट फॉर्मेट में जड़ा अपना 22वां अर्धशतक

6. इस सीरीज में ख्वाजा बनाम बुमराह

06 पारियाँ
87 गेंदें
24 रन
05 बार आउट

07. उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट फॉर्मेट में जड़ा अपना 27 अर्धशतक

08. टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी

17 वर्ष 240 दिन इयान क्रेग बनाम एसए मेलबर्न 1953
19y 85d सैम कोनस्टास बनाम भारत मेलबर्न 2024
19y 121d नील हार्वे बनाम भारत मेलबर्न 1948
19 वर्ष 150 दिन आर्ची जैक्सन बनाम इंग्लैंड एडिलेड 1929

09. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

17 वर्ष 239 दिन इयान क्रेग बनाम एसए मेलबर्न 1953
18 वर्ष 193डी पैट कमिंस बनाम एसए जॉबर्ग 2011
18y 232d टॉम गैरेट बनाम इंग्लैंड मेलबर्न 1877
19y 85d सैम कोनस्टास बनाम भारत मेलबर्न 2024
19y 96 क्लेम हिल बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स 1896

1953 के बाद सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने सैम कोनस्टास

10. साल 2021 में हुए सिडनी टेस्ट के बाद बुमराह की गेंद पर लगा पहला छक्का

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,4,4…. 18 छक्के,10 चौके, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ठोकी दावेदारी, वनडे में खेली 202 रनों की पारी