ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) को उनकी घातक बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता था। फिंच ऐसे बल्लेबाज थे जो महज कुछ ही ओवर में मैच के नतीजे को पूरी तरह से पलट देते थे। इन्होंने कई मर्तबा क्रिकेट इतिहास में खतरनाक पारियां खेली हैं और उनके समक्ष गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बताते हैं कि इन्हें गेंदबाजी करना बेहद ही मुश्किल था। आरोन फिंच (Aaron Finch) ने एक बार तो टी20 क्रिकेट की एक पारी में इतने रन बना दिए थे जितना कई टीमें नहीं बना पाती हैं और इस दौरान इन्होंने सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी।
Aaron Finch ने खेली टी20 में विध्वंसक पारी

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच (Aaron Finch) ने साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए एक टी20 मैच में रनों का अंबार लगा दिया था। इन्होंने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 76 गेदों में 16 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 172 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इन्होंने 50 गेदों में अपना शतक पूरा किया था और इन्होंने सभी विरोधी खिलाड़ियों की बराबर कुटाई की थी।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें साल 2018 में जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के दरमियान खेली गई टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले की तो इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 229 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 129 रन बनाए और इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 100 रनों से अपने नाम कर लिया।
बेहद ही शानदार रहा है Aaron Finch का करियर
अगर बात करें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आरोन फिंच (Aaron Finch) के क्रिकेट कारियार की तो इनका टी20 करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 103 मैचों की 103 पारियों में 34.3 की औसत और 142.5 के स्ट्राइक रेट से 3120 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 19 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – VIDEO: Preity Zinta के साथ खेला कर गया ये 80 लाख वाला प्लेयर, PBKS vs KKR मैच में Shahrukh Khan की टीम पर हुआ मेहरबान