Vishnu Vinod – पाठकों ! केरल क्रिकेट लीग (KCL 2025) इन दिनों बल्लेबाजों के दमदार खेल की वजह से सुर्खियों में है। क्यूंकि हर रोज कोई न कोई खिलाड़ी (Indian player ) बड़ी पारी खेलकर सुर्खियां बटोर रहा है। लेकिन इस बार जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है, वह है भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज विष्णु विनोद का है।
बता दे लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी (Indian player ) रहे विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) ने महज 2 मैचों में ऐसा तूफान मचाया कि बाकी सभी बल्लेबाज पीछे रह गए। और तो और उन्होंने सिर्फ दो दिनों में 181 रन ठोकते हुए 18 छक्के और 10 चौके जमाए और तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। तो चलिए इस बारे में और कुछ दिलचस्प बाते जाने।
विष्णु विनोद ने पहले मैच में जड़े 10 छक्के
दरअसल, भारतीय खिलाड़ी (Indian player) विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) ने 24 अगस्त को कोच्चि ब्लू टाइगर्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। और इस मुकाबले में उन्होंने महज 41 गेंदों में 94 रन बनाए। बता दे उनकी पारी में 10 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके शामिल थे। जिसमें 229.27 की स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी ने विरोधी गेंदबाजों को बैकफुट पर ला दिया। हालांकि, अफ़सोस उनकी टीम 236 रन बनाकर भी यह मैच हार गई क्योंकि संजू सैमसन की धमाकेदार बल्लेबाजी भारी पड़ गई।
Also Read – एशिया कप में इन 3 खिलाड़ियों की प्लेइंग XI में जगह है पक्की, कप्तान गिल के हैं सभी जिगरी
दूसरे मैच में भी नहीं थमी विष्णु की आंधी
साथ ही बात दे अगले ही दिन यानी 25 अगस्त को भारतीय खिलाड़ी (Indian player) विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) ने त्रिसुर टाइटंस के खिलाफ एक और धमाकेदार पारी खेली। वहीं हैरान करने वाली बात ये थी कि इस बार उन्होंने सिर्फ 38 गेंदों पर 86 रन बनाए। उनकी पारी में 8 छक्के और 7 चौके शामिल थे। वहीं इस आतिशी पारी की बदौलत उनकी टीम एरिज कोलम सेलर्स ने 145 रनों का लक्ष्य 14.1 ओवर में ही हासिल कर लिया और 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
विष्णु ने 3 रिकॉर्ड अपने नाम
बता दे सिर्फ 2 दिन में 2 मैचों के भीतर विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) ने KCL 2025 में तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
- सबसे ज्यादा छक्के (18) – 2 मैचों में उन्होंने 18 सिक्स उड़ाए, जो किसी भी बल्लेबाज से ज्यादा हैं।
- सबसे ज्यादा रन (181) – फिलहाल वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
- सबसे ज्यादा अर्धशतक (2) – लगातार दो मैचों में अर्धशतक जमाकर इस लिस्ट में भी टॉप पर पहुंच गए हैं।
IPL का अनुभव, लेकिन कम मौके
तो वहीं भारतीय खिलाड़ी (Indian player) विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) भले ही KCL 2025 में छक्कों की बरसात कर रहे हों, लेकिन आईपीएल (IPL) में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। बता दे अब तक उन्होंने (आईपीएल ) IPL में 6 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम केवल 56 रन दर्ज हैं। वह RCB (2017), दिल्ली कैपिटल्स (2021), सनराइजर्स हैदराबाद (2022), मुंबई इंडियंस (2023, 2024) और पंजाब किंग्स (2025) का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि, इस साल पंजाब किंग्स ने उन्हें मौका नहीं दिया।
विष्णु दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी
असल में केरल क्रिकेट लीग में भारतीय खिलाड़ी (Indian player) विष्णु विनोद (Vishnu Vinod) को 13.8 लाख रुपये में खरीदा गया था। बता दे वह संजू सैमसन के बाद टूर्नामेंट के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। लिहाज़ा, उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से यह साफ है कि उन्होंने अपनी कीमत पूरी तरह वसूल कर दी है।
क्योंकि त्रिसुर टाइटंस के खिलाफ खेली गई उनकी पारी को फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे। साथ ही उन्होंने 226 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए विपक्षी गेंदबाजी आक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यही नहीं, उनके दम पर एरिज कोलम सेलर्स ने शानदार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को भी मजबूत कर लिया है।
Also Read – ‘तेरे लिप्स कहाँ हैं…’, Ishaan-Arshdeep ने Sai Sudarshan पर भी भद्दी टिप्पणी, वीडियो वायरल