KL Rahul: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और पांचवे मैच के लिए भिड़ंत होगी। जिसके लिए दोनों टीमें मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि सीरीज के बचे हुए मैच के लिए बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता है।
BGT के बचे हुए टेस्ट से बाहर हो सकते हैं KL Rahul
भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसमें भारत के लिए केएल राहुल (KL Rahul) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन रिपोर्ट्स आ रही हैं कि सीरीज के बचे हुए मैचों में केएल राहुल को ड्रॉप किया जा सकता है।
बता दें कि सीरीज का अगला मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है, जिसमें केएल राहुल का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। राहुल ने मेलबर्न में अभी तक केवल एक ही मुकाबला खेला है जिसमें वह दोनों पारियों में असफल थे। बता दें कि राहुल उस मैच की पहली पारी में 3 रन और दूसरी पारी में महज 1 रन बनाए थे। जिस कारण यह कहा जा रहा है कि राहुल को बचे हुए मैच में ड्रॉप किया जा सकता है।
सरफ़राज़-पडीक्कल को नहीं मिलेगा मौका
बता दें कि राहुल अगर टीम मे बाहर जाते हैं तो उनकी जगह टीम में सरफराज खान और देवदत्त पडिक्कल को मौका नहीं दिया जाएगा। बता दें कि पडिक्कल को पर्थ टेस्ट में मौका दिया गया था, जिसमें वह खुद को साबित करने में असफल रहे जिस कारण उन्हें दोबारा मौका देना मुश्किल होगा।
इसके साथ ही सरफराज भी पिछले कुछ मैचों से कुछ खास फॉर्म में नजर नहीं आ रहे हैं जिस कारण उन्हें भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करना मुश्किल होगा।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
अगर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को बचे हुए टेस्ट मैच से ड्रॉप किया जाता है तो उनकी जगह टीम में ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है क्योंकि जुरेल ने सीरीज शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की ओर से 80 और 68 रनों की शानदार पारी खेली थी।
हालांकि जुरेल को पर्थ टेस्ट में मौका दिया गया था लेकिन वह उसमें कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। हालांकि जुरेल का टेस्ट क्रिकेट का औसत देखे तो उन्होंने 4 इंटरनेशनल मैच में 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की पांचों उँगलियाँ घी में, चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल होते ही मिली एक और ICC टूर्नामेंट की मेजबानी