T20 International – पाठकों! क्रिकेट के इतिहास में कई बार रोमांचक और चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिलते हैं, लेकिन जो नेपाल और मालदीव की महिला टीम के बीच टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मुकाबले में हुआ, उसने सभी को सकते में डाल दिया है।
दरअसल, 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (December 07, 2019, South Asian Games) के तीसरे स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में मालदीव की महिला क्रिकेट टीम सिर्फ 8 रन पर ऑल आउट हो गई। साथ ही गौरतलब ये भी है कि पूरी टीम के 11 बल्लेबाज मिलकर बल्ले से केवल 1 रन ही बना पाए, बाकी सात रन अतिरिक्त (extras) से आए। तो चलिए इस अजीबो गरीब मैच के बारे में विस्तार से जानते है।
मालदीव 1 रन पर ऑलआउट
दरअसल, इस टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मालदीव की टीम 11.3 ओवर तक ही टिक पाई। जिसमें कि 9 बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकाम रहे। बता दे टीम की सलामी बल्लेबाज ऐमा ऐशथ (1 रन) ही एकमात्र खिलाड़ी रहीं जिन्होंने बल्ले से रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाने की बात तो दूर, स्ट्राइक रोटेट करने में भी असमर्थ रहा।
Also Read – भारत और पाकिस्तान के सबसे ज्यादा अमीर हैं ये क्रिकेटर्स, लिस्ट में हैं कई हैरान कर देने वाले नाम
हालांकि, कप्तान जूना मरियम भले ही सबसे ज्यादा 16 गेंदों तक क्रीज़ पर डटी रहीं, लेकिन वो भी खाता नहीं खोल सकीं और अंत में बोल्ड हो गईं। तो वहीं टीम के 7 रन वाइड गेंदों के रूप में आए, जो इस टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मुकाबले में शर्मनाक रिकॉर्ड को और भी विचित्र बनाने के लिए काफी थे।
नेपाल की गेंदबाजों का जलवा
असल में टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मुकाबले में नेपाल की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और मालदीव को पूरी तरह से धराशायी कर दिया। रिकॉर्ड के हिसाब से अंजलि चंद ने तो मात्र 1 रन देकर 4 विकेट अपने नाम कर लिए। और तो और उनके स्पेल ने मालदीव की बल्लेबाजी को पूरी तरह घुटनों पर ला दिया था। फिर इसके बाद बाकी गेंदबाजों ने भी लगातार विकेट चटकाकर विपक्षी टीम को सांस लेने का मौका नहीं दिया।
नेपाल की बल्लेबाजी: लक्ष्य चुटकियों में हासिल
साथ ही बता दे टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मुकाबले में 8 रन का लक्ष्य नेपाल की बल्लेबाजों ने महज 7 गेंदों में बिना किसी विकेट गंवाए हासिल कर लिया। रिकॉर्ड के हिसाब से काजल श्रेष्ठा और रोमा थापा की ओपनिंग जोड़ी ने आसानी से रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। लिहाज़ा, यह जीत नेपाल के लिए गौरव का पल था, वहीं मालदीव के लिए यह हार लंबे समय तक याद रखी जाएगी।
रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज
इतना ही नहीं यह स्कोर टी20 इंटरनेशनल (T20 International) महिला क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर बन गया। क्यूंकि इससे पहले जून 2019 में माली की महिला टीम रवांडा के खिलाफ सिर्फ 6 रन पर सिमट गई थी। लिहाज़ा, मालदीव का यह स्कोर अब इतिहास की सबसे शर्मनाक और यादगार घटनाओं में गिना जाएगा।
FAQs
मालदीव की महिला टीम ने नेपाल के खिलाफ कितने रन बनाए?
इस मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए?