Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6….. 11 चौके 9 छक्के, डेविड वॉर्नर को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, BBL में 65 गेंद पर खेली 130 रन की पारी

6,6,6,6,6,6,6..... 11 चौके 9 छक्के, David Warner को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, BBL में 65 गेंद पर खेली 130 रन की पारी

David Warner: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अभी भी अपना जलवा दिखा रहे हैं। इन दिनों वॉर्नर अपने ही देश में हो रहे टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में खेल रहे हैं, जिसमें वो सिडनी थंडर के कप्तान हैं।

आज सिडनी थंडर का मुकाबला होबार्ड हरिकेन्स से हो रहा है, जिसमें डेविड वॉर्नर (David Warner) का तूफानी अंदाज देखने को मिला और उन्होंने नाबाद रहते हुए धुआंधार शतक जड़ दिया। यह बीबीएल के इतिहास में वॉर्नर का दूसरा शतक है।

होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ दिखा डेविड वॉर्नर (David Warner) का पुराना अंदाज

6,6,6,6,6,6,6..... 11 चौके 9 छक्के, David Warner को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, BBL में 65 गेंद पर खेली 130 रन की पारी

बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में सिडनी थंडर के पहले चार मैचों में कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन पांचवें मैच में होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ उन्होंने उसी तरह की बल्लेबाजी की, जिस तरह वो अपने पीक पर किया करते थे। शुरुआत में ही 0 पर दो विकेट गिरने से सिडनी थंडर की टीम दबाव में आ गई थी लेकिन वॉर्नर ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से होबार्ट के गेंदबाजों को हावी होने का मौका नहीं दिया और फिर उनकी जमकर धुनाई की।

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया और 28 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। अर्धशतक पूरा होने के बाद भी वॉर्नर जमे रहे और अगली 29 गेंदों पर शतक तक का सफर भी तय कर लिया। उन्होंने 57 गेंदों पर बीबीएल का अपना दूसरा शतक लगाया।

डेविड वॉर्नर (David Warner) की शतकीय पारी की बदौलत होबार्ट हरिकेन्स ने बनाया विशाल स्कोर

शतक पूरा करने के बाद भी डेविड वॉर्नर (David Warner) आउट नहीं हुए और पारी के समाप्त होने तक नाबाद रहे। वॉर्नर ने 65 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 130* रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और नौ छक्के भी शामिल रहे। अपने कप्तान की पारी की मदद से सिडनी थंडर ने 20 ओवर में 205/4 का बड़ा स्कोर बनाया। वॉर्नर के अलावा निक मैडिंसन ने 26 गेंदों पर 30 रन बनाए और आखिरी में उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया गया। सैम बिलिंग्स ने 20 रनों का योगदान दिया। वहीं, डेनियल सैम्स 6 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

BBL के इस सीजन डेविड वॉर्नर का ऐसा रहा है प्रदर्शन

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने आज सिडनी में होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ 130 रन की विस्फोटक नाबाद पारी खेलकर बिग बैश लीग (BBL) के इस सीजन में अपना दबदबा पूरी तरह साबित कर दिया। वॉर्नर की पारी में दमदार स्ट्रोक्स, बेहतरीन टाइमिंग और अनुभव साफ नजर आया।

अगर इस पूरे सीजन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो डेविड वॉर्नर का फॉर्म ज्यादा खास नहीं नजर आ रहा था और उन पर सवाल भी खड़े हो रहे थे लेकिन उन्होंने पांचवें मैच में अपने बल्ले से बता दिया कि आखिर क्यों वो अभी भी गेंदबाजों के लिए बड़ा खतरा हैं।

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इस सीजन की शुरुआत सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मुकाबले से की थी लेकिन वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद, ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ भी उन्होंने निराश किया था और एक बार फिर सिंगल डिजिट स्कोर बनाकर चलते बने थे। उनके बल्ले से 7 रन ही आए थे। तीसरा मैच मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ था और यहां भी वॉर्नर 10 रन बनाकर जल्दी ही आउट हो गए। चौथे मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ वॉर्नर के बल्ले से 25 रन आए। हालांकि, पांचवें मैच में 130* रन बनाकर वॉर्नर ने फॉर्म में वापसी कर ली है।

FAQs

BBL में डेविड वॉर्नर ने किस टीम के खिलाफ 130 रनों की नाबाद पारी खेली है?
होबार्ट हरिकेन्स
BBL के मौजूदा सीजन में डेविड वॉर्नर किस टीम की कप्तानी कर रहे हैं?
सिडनी थंडर

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया टीम का ऐलान, 14 साल बाद टूर्नामेंट में फिर नजर आएगा ये खिलाड़ी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!