Rishabh Pant: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत वापसी के बाद अब दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट में शिरकत के लिए तैयार हैं। इससे पहले पंत पिचले साल टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी थे। उसके बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा भी हैं। लेकिन आज हम ऋषभ पंत की इंटनेशनल पारी की बात नहीं करने वाले हैं हम उनकी एक घरेलू पारी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें उन्होंने 305 की स्ट्राइक रेट से महज 38 गेंद में 116 रन बनाए थे।
पंत ने महज 38 गेंदो में जड़े 116 रन
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने करियर में बहुत सी यादगार पारियां खेली हैं। पंत ने साल 2018 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए 305 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। उन्होंने इस मैच में अकेले के दम पर टीम के लिए 116 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने 8 चौके और 12 छक्के जड़े थे।
दिल्ली ने 10 विकेट से मैच किया अपने नाम
साल 2018 में खेले गए दिल्ली और हिमाचल प्रदेश के मैच में हिमाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। 145 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम दिल्ली की टीम ने बीना कोई विकेट गवाए ये टारगेट हांसिल कर लिया। दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों गौतम गंभीर और ऋषभ पंत ने ही मुकाबले का अंत किया। जिसमें गंभीर ने 30 रन बनाए तो वहीं पंत ने 116 रनों की तूफानी पारी खेली।
कुछ ऐसा है पंत का क्रिकेट करियर
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 43 टेस्ट मैच में 42.11 की औसत से 2948 रन बनाए हैं। वनडे फॉर्मेट की बात की जाए तो उन्होंने 31 वनडे मैचों में 31.50 की औसत से 871 रन बनाए हैं। इसके अलावा अगर टी20 की बात की जाए पंत ने टी20 में 76 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 23.25 की औसत से 1209 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़ें: चक्रवर्ती-जायसवाल-हर्षित का डेब्यू, पंत को मौका, नागपुर ODI के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन फिक्स!