Asia Cup 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया की नजर आने वाले एशिया कप 2025 पर है. टीम इंडिया इस दौरे पर अपना दबदबा कायम रखना चाहती है. इस दौरे के लिए चयनकर्ताओं ने लगभग टीम इंडिया का चयन कर लिया है. इस दौरे पर महज़ तीन ही शादीशुदा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
वहीं इसके साथ ही इस मौके पर युवा खिलाड़ियों को ज्यादा तवज्जो दी गई है. इस टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी भी मानी जा रही है. आईए जानते है कि एशिया कप के लिए कौन खिलाड़ी भरेंगे उड़ान.
तीन शादीशुदा खिलाड़ियों को मौका
टीम में तीन शादीशुदा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इस टीम में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है. वहीं सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में टीम की कमान भी संभाल सकते हैं. वहीं अक्षर पटेल को इस टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. इसके अलावा इस टीम में कई बैचलर खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है. जिसमें अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. ये खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं.
ईशान की वापसी संभव
वहीं इस टीम में कुछ पुराने खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है. इस टीम में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी संभव मानी जा रही है. आईपीएल में ईशान का परफॉमेंस काफी अच्छा रहा है. ऐसे में ये मान कर चला जा रहा है कि ईशान टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. वहीं इस टीम में मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. वहीं इस दौरे पर ऋषभ पंत भी टीम इंडिया के साथ हो सकते हैं. इस अहम मुकाबले में रिंकू सिंह को भी मौका दिया जा सकता है.
संभावित टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर).
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, एशिया कप को लेकर आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : IPL शुरू होते ही विवादों में घिरे मोहम्मद शमी, मोदी सरकार से पिछले 3 साल में स्कैम से ऐंठे लाखों रूपये