6,6,6,6,6,6,4,4,4.... 12 छक्के 12 चौकें, विजय हजारे टूर्नामेंट में रियान पराग ने रचा इतिहास, महज इतनी गेंदों पर जड़ दिए 174 रन 1

रियान पराग (Riyan Parag): टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने अपनी प्रतिभा से कई दिग्गजों को प्रभावित किया है. इस युवा बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला.

पराग ने टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 दोनों ही फॉर्मेट में डेब्यू कर लिया है. हालाँकि, इस बीच इस खिलाड़ी के प्रतिभा का एक और प्रमाण मिला और उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए हर किसी को हैरान कर दिया था.

Advertisment
Advertisment

Riyan Parag ने जड़ दिए थे 174 रन

6,6,6,6,6,6,4,4,4.... 12 छक्के 12 चौकें, विजय हजारे टूर्नामेंट में रियान पराग ने रचा इतिहास, महज इतनी गेंदों पर जड़ दिए 174 रन 2

दरअसल, पराग (Riyan Parag) ने घरेलू क्रिकेट में कई बार बेहतरीन परियां खेली हैं और शानदार प्रदर्शन किया है. वे बल्लेबाजी के साथ-साथ जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी भी करते हैं और यही क्षमता उन्हें अन्य खिलाड़ियों से थोड़ा अलग करती है.

बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में एक मैच में असम और जम्मू-कश्मीर की टीम आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में पराग का रौद्र रूप देखने को मिला था और उन्होंने 116 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और 12 छक्के की मदद से 150 की स्ट्राइक रेट के साथ 174 रन ठोक दिए थे.

Riyan Parag ने दिलाई थी अपनी टीम को जीत

अगर इस मुकाबले की बात करें तो ये विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का तीसरा क्वॉर्टरफाइनल मुकाबला था और इस मैच में असम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू-कश्मीर ने 7 विकेट के नुकसान पर 350 रन बना डाले थे.

Advertisment
Advertisment

इसके बाद इस लक्ष्य का पीछा करते हुए रियान (Riyan Parag) की शतकीय पारी के दम पर असम ने मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस लक्ष्य को असम ने 46.1 ओवर ही हासिल कर लिया था और असम के लिए पराग के अलावा ऋषव दस ने भी नाबाद 114 रन बनाए थे.

Riyan Parag का लिस्ट ए करियर

पराग (Riyan Parag) ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और उनके आंकड़े भी इसकी गवाही देते हैं. रियान ने अपने करियर में कुल 50 लिस्ट ए मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41.30 की औसत के साथ 1735 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं.

इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और 50 मैचों में 53 विकेट अपने नाम किये हैं. उनके इसी प्रर्दशन की वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया है.

यह भी पढ़ें: अब मंदिर में पूजा-पाठ करें या मस्जिद में पढ़ें नमाज, इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों को गौतम गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका