12 छक्के-30 चौके... रोहित शर्मा के 264 रनों को भी छोड़ा पीछे, इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने ODI में खेली 268 रन की पारी 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): वनडे क्रिकेट के इतिहास में जब भी सबसे बड़ी खेलने की बात आती है, तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम हर किसी के जहन में आता है. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में 264 रनों की पारी खेली थी.

हालाँकि, अब इंग्लैंड के बल्लेबाज ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है और उन्हें पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि रोहित वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं लेकिन अब उनकी 264 रनों की पारी को एक खिलाड़ी ने पीछे छोड़ दिया है.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाड़ी ने खेली 268 रनों की पारी

बात दें कि इंग्लैंड के खिलाड़ी ने ये पारी इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में खेली थी और लिस्ट ए क्रिकेट में उनका ही सर्वश्रेष्ठ स्कोर का रिकॉर्ड है. दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो अली ब्राउन हैं, जो घरेलू क्रिकेट में सरे के लिए खेलते हैं.

अली ने साल 2002 में ग्लैमरगन के खिलाफ खेलते हुए चेल्टेनहैम एंड ग्लूसेस्टर ट्रॉफी में 268 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 30 चौके और 12 छक्के निकले थे. इसी के साथ उनके नाम पर लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

सरे ने 9 रन से मुकाबले में दर्ज की थी जीत

12 छक्के-30 चौके... रोहित शर्मा के 264 रनों को भी छोड़ा पीछे, इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने ODI में खेली 268 रन की पारी 2

दरअसल, दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मुकाबला बड़े स्कोर वाला रहा था और पहले बल्लेबाजी करते हुए सरे ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 438 रन बनाए थे. हालाँकि, ये स्कोर भी कम पड़ जाता लेकिन अंत में सरे ने 9 रनों से जीत दर्ज की थी.

Advertisment
Advertisment

ब्राउन के अलावा इयान वार्ड ने भी 97 रनों की पारी खेली थी. तो वहीं ग्लैमरगन की टीम ने भी 429 रन बना लिए थे. इस टीम के लिए 2 बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली थी. कप्तान रॉबर्ट क्राफ्ट ने 69 गेंदों पर 119 रन बनाए थे. उनके अलावा डेविड हम्प ने भी 102 रन बनाये थे लेकिन टीम जीत हासिल नहीं कर सकी थी.

अली ब्राउन का क्रिकेट करियर

अगर ब्राउन के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 16 वनडे मैच खेले हैं. इसके अलावा इस खिलाड़ी ने 404 लिस्ट ए मैच खेलते हुए 11257 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 50 अर्धशतक निकले हैं.

इसके अलावा उन्होंने 285 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 16898 रन बनाये हैं. इस दौरान उन्होंने 47 शतक और 75 अर्धशतक लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: आखिकरकार वो शुभ घड़ी आ ही गई, बांग्लादेश सीरीज से पहले टेस्ट टीम में हुई रिंकू सिंह की एंट्री, ऋषभ पंत को किया रिप्लेस