IND VS AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में पर्थ के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन टॉस जीतकर जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह फैसला टीम के लिए बेहद ही खराब साबित हुआ. टीम इंडिया पहली पारी में महज 150 रन बना पाई. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम जब मुकाबले में बल्लेबाजी करने आई तो उनके सामने भारतीय गेंदबाज़ों ने अपना कहर बरपाया और दिन के समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट महज 67 रनों के स्कोर पर चटका.
बल्लेबाजी के लिए इतने चल्लेंजिंग विकेट पर पहले दिन के अंत में टीम इंडिया (Team India) की वापसी तो हुई है लेकिन उसके बावजूद टीम इंडिया ने पहले दिन कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो काफी शर्मनाक है. अगर आप भी पहले दिन पर्थ टेस्ट (Perth Test) मैच में बने रिकॉर्ड की लिस्ट को जानना चाहते है तो आप नीचे देख सकते है.
IND VS AUS: PERTH TEST DAY 1 STATS LIST:
1. 1980 के बाद से केवल दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू टेस्ट की एक पारी में स्कोर 40 तक पहुंचने से पहले अपने पहले पांच विकेट खोए हैं।
2. 1 से 20 ओवर के बीच बुमराह के आंकड़े
घर पर – 10 विकेट
घर से बाहर – 39 विकेट
3. स्टीवन स्मिथ को गोल्डन डक पर ऑल करने वाले गेंदबाज
साल 2014 – बनाम साउथ अफ्रीका ( डेल स्टेन)
साल 2024 – बनाम टीम इंडिया (जसप्रीत बुमराह)
4. 2011 के बाद से सबसे अधिक कैच गिराने वाले खिलाड़ी (प्रतिशत में)
31.7% जेम्स एंडरसन
29.6% विराट कोहली
27.9% एलेस्टियर कुक
25.7% टिम साउदी
5. टेस्ट डेब्यू में 8 या उससे कम पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए हाई स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
एल अमर सिंह
दत्तू फड़कर
सीडी गोपीनाथ
दत्तू फड़कर
बलविंदर संधू
स्टुअर्ट बिन्नी
नितीश कुमार रेड्डी
6. 2011 के बाद सबसे कम ओवर खेलकर पहले दिन ऑलआउट हुई टीम इंडिया
7. SENA देशों में ऋषभ पंत राइट हैंड गेंदबाज के सामने
34 पारियां
655 गेंदें
406 रन
13 बर्खास्तगी
औसत 31.23
8. लेफ्ट आर्म पेसर के सामने यशस्वी जायसवाल
पांच पारियां
58 गेंदें
29 रन
04 बार आउट
9. 1952 के बाद पहली बार पर्थ टेस्ट मैच में पहले दिन 17 विकेट गिरे
10. 50 गेंदों का सामना करने के बाद लेबुशेन द्वारा बनाए गए दो रन सबसे कम रन हैं, इससे पहले 2023 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे कम पांच रन थे.
11. 1952 के बाद ऑस्ट्रेलिया के किसी भी मैदान पर पहले दिन सबसे अधिक विकेट गिरे (16)
12. साल 2021 में हुए ब्रिस्बेन टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हुए अश्विन या जडेजा