Vaibhav Suryavanshi: साल 2026 का आगाज भी वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार अंदाज में किया और अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले शानदार लय में नजर आ रहे हैं। बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान वैभव ने धमाल करते हुए 63 गेंदों पर शतक जड़ दिया।
इस सीरीज के पहले मैच में फ्लॉप होने के बाद, वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) लगातार दो मुकाबलों में धमाल मचा चुके हैं। पिछले मैच में उन्होंने तूफानी अर्धशतक बनाया था और आज धुआंधार शतक बना दिया।
साल 2026 में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने जड़ा अपना पहला शतक

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) जब भी मैदान पर उतरते हैं तो उनकी बल्लेबाजी के समय सभी को यह जानने की जिज्ञासा रहती है कि उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया। इसकी बड़ी वजह उनकी धमाकेदार पारियां हैं, जो वो लगातार खेलते आ रहे हैं। पिछले साल आईपीएल और अन्य टूर्नामेंट में अपने नाम का डंका बजाने वाले वैभव ने इस साल की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की है।
दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने सबसे पहले 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अपनी पारी को बड़े स्कोर में तब्दील करते हुए शतक तक पहुंचाया। वैभव ने भारतीय टीम की पारी के 22वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लेकर 63 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया।
इसके बाद भी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने रनों की गति को बरकरार रखने का प्रयास किया और इसी में अपना विकेट भी गंवा बैठे। उन्होंने आउट होने से पहले 74 गेंदों पर 127 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में नौ चौके और 10 छक्के शामिल रहे, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 171.62 का रहा।
पिछली 10 पारियों में वैभव सूर्यवंशी का तीसरा शतक
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) जिस अंदाज में खेलते हैं, उसमें आउट होने का खतरा ज्यादा रहता है। इसके बावजूद वैभव ने अपनी पिछली 10 पारियों में तीन शतक जड़े हैं। उन्होंने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी टीम बिहार के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 190 रनों की धुआंधार पारी खेली थी और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
वहीं, इससे पहले वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अंडर-19 एशिया कप में यूएई के खिलाफ कोहराम मचाया था। उस मैच में वैभव ने 95 गेंदों पर 171 रन बनाए थे। जबकि आज वैभव ने एक और शतक जड़ते हुए 127 रनों की पारी खेली।
वैभव सूर्यवंशी का यूथ वनडे में जबरदस्त रिकॉर्ड
भारत के लिए यूथ वनडे में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अभी बहुत ज्यादा मैच नहीं खेले हैं लेकिन उन्होंने कुछ ही समय में जमकर रनों की बारिश कर दी है और साबित किया है कि उनके पास लंबे फॉर्मेट में भी सफल होने की काबिलियत है। वैभव ने अपना पहला यूथ वनडे साल 2024 में खेला था और तब से लेकर अब तक 18 मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान उन्होंने 18 पारियों में 973 रन बनाए हैं। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का बल्लेबाजी औसत 54.05 का है। उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक जेड हैं। इसके अलावा उनके बल्ले से 75 चौके और 80 छक्के आए हैं। यहां पर गौर करने वाली बात है कि उन्होंने चौकों से ज्यादा छक्के लगाए हैं, जिससे साफ़ पता चलता है कि उनकी बल्लेबाजी का अंदाज क्या रहा है और उन्होंने गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया है।